अयोध्या23जनवरी24यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[23/01, 11:37 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को
भेलसर(अयोध्या)25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन लायंस क्लब व तहसील प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।‘पूरी रुदौली लेगी शपथ’ अभियान में सभी मतदाता नगर के मुख्य मार्ग के किनारे खड़े होकर ठीक 12 बजे मतदाता जागरूकता के लिये सामूहिक शपथ लेंगे।
खैरनपुर,ओवर ब्रिज,कोतवाली,नवाब बाजार,कटरा,जीजीआईसी व दरगाह रोड सहित सभी मुख्य मार्ग पर स्पीकर के माध्यम में एसडीएम अंशिका दीक्षित सभी को शपथ दिलाएगी।यह बातें डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा ने पत्रकारों से वार्ता में कहीं।अभियान में जनपद के पाँचों तहसील से मतदाता भाग लेंगे। इसमें थर्ड जेंडर के मतदाता भी जागरूक करने के लिए शपथ लेंगे।डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा ने सभी मतदाताओं से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है।
[23/01, 11:37 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
अधिवक्ता के निधन पर आयोजित हुई शोकसभा
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के अधिवक्ता उदय राज यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है।तहसील के अधिवक्ताओं को जानकारी होने पर शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।शोकसभा में बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव,महामंत्री संतोष पांडेय,पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण यादव,साहब सरन वर्मा,अली हैदर, अफसर रज़ा रिज़वी,चौधरी अजीमुद्दीन,धनीराम यादव,राम भोला तिवारी,गया शंकर,अब्दुल हई खान,मो0 फहीम खान,वेद तिवारी,रविन्द्र तिवारी,लालमणि यादव,आमिर खान, अजय यादव,ओम प्रकाश,रमेश तिवारी,रमेश शुक्ला,रामेश्वर पिंटू आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली 09अगस्त25*में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं से राखी श्री नरेन्द्र मोदी जी..
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।