August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23जनवरी24*एयर फोर्स के टैंकर ने आटो को मारी टक्कर

अयोध्या23जनवरी24*एयर फोर्स के टैंकर ने आटो को मारी टक्कर

अब्दुल जब्बार

अयोध्या23जनवरी24*एयर फोर्स के टैंकर ने आटो को मारी टक्कर

एक की मौत तथा तीन घायल

लड़ाकू विमान का तेल असम ले जा रहा था टैंकर

भेलसर(अयोध्या)एयरफोर्स के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी।ऑटो में बैठे चार लोग घायल हो गये।घायलों में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को एयरफोर्स का टैंकर जिसका नम्बर 23 पी ओ 36660 एक्स जो लड़ाकू विमान का तेल लेकर दिल्ली से असम जा रहा था।थाना पटरंगा के ग्राम अशरफपुर गंगरेला मोड़ पर आटो जिसका नम्बर यू पी 41बी टी 5974 को पीछे से टक्कर मार दिया।आटो में बैठे जम्मू कश्मीर के जवाहर नगर के प्रीती पत्नी सुनील अजय सिंह पुत्र रतन सिंह बाराबंकी के कटरा निवासी इस्तियाक पुत्र मुबारक महाराष्ट्र के वाल की वाल भवन सरदार परेड रोड मनमाड नांद गांव के निलेश संतोष पुत्र संतोष वाकली घायल हो गये।सूचना पाकर  हाइवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह व डायल 112 के पुलिस कर्मी घायलों को रामसनेहीघाट के बनी कोंडर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तीन घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि घायल निलेश की मृत्यु हो गयी है।