October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23अगस्त25*श्री कृष्ण लीला समिति के कार्यकर्ता हुए सम्मानित,

अयोध्या23अगस्त25*श्री कृष्ण लीला समिति के कार्यकर्ता हुए सम्मानित,

अब्दुल जब्बार

अयोध्या23अगस्त25*श्री कृष्ण लीला समिति के कार्यकर्ता हुए सम्मानित,भगवान श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चले…एडवोकेट विवेक वैश्य

भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर पालिका के वार्ड कृष्णा नगर (चितईपुर) में चल रहे श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम के आखिरी दिन व ग्राम सभा बजौली कृष्ण लीला में पहुंचे एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य को समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य के द्वारा वार्ड कृष्णा नगर (चितईपुर) व बजौली में समिति के लोगो का अंगवस्त्र भेट कर उनका सम्मान किया गया
एडवोकेट विवेक वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि हम अब मिल कर सच्चाई के मार्ग पर चले सब साथ होकर चले बुराई की हमेशा हार होती है सच्चाई की हमेशा जीत साथ ही समिति के लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सौरव रस्तोगी, शिवा राठौर,अमरजीत कौशल,अंकित कुमार,बिल्लू निषाद,संतोष राजपूत,दृगपाल राजपूत,राजू चौहान,श्री कृष्ण कुमार,राजू कुमार,बल्लू कुमार के साथ साथ ग्राम सभा की माताएं बहने भाई उपस्थित रहे।

Taza Khabar