October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23अगस्त25*बारामाशी पौशाला से भौली तक स्ट्रीट लाइट बंद, भाकियू ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या23अगस्त25*बारामाशी पौशाला से भौली तक स्ट्रीट लाइट बंद, भाकियू ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या23अगस्त25*बारामाशी पौशाला से भौली तक स्ट्रीट लाइट बंद, भाकियू ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

एलईडी बल्ब लगाने की मांग

भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष दिलदार खां के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बारामाशी पौशाला से भौली तक स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की है।
किसान नेताओं ने बताया कि इस मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट अभी तक चालू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगर लाइट चालू करने में समय लगेगा तो सभी खंभों पर एलईडी बल्ब लगाए जाएं। बरसात के मौसम में सड़क पर जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा रहता है। इससे किसानों और राहगीरों की सुरक्षा को जोखिम है।
भाकियू नेताओं ने नगर क्षेत्र में नालियों की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल, मवई ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद इलियास खान और रूदौली ब्लॉक अध्यक्ष चैतू रावत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Taza Khabar