October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23अगस्त25*गनौली समिति शीघ्र शुरू करेगी यूरिया खाद का वितरण

अयोध्या23अगस्त25*गनौली समिति शीघ्र शुरू करेगी यूरिया खाद का वितरण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या23अगस्त25*गनौली समिति शीघ्र शुरू करेगी यूरिया खाद का वितरण

भेलसर(अयोध्या)सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली की बैठक शनिवार को चेयरमैन निर्मल शर्मा की अध्यक्षता में समिति सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान प्रतिनिधि डा0 राम भवन रावत ने यूरिया खाद की कमी का मुद्दा उठाया।समिति के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अधिकारियों से बातचीत हो गई है। आगामी दो-तीन दिनों में यूरिया का उठान कर समिति मुख्यालय पर वितरण किया जाएगा।
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई इनमें समिति गोदाम भेलसर का विस्तारीकरण, दुकान आवंटन में पगड़ी व्यवस्था और आय-व्यय शामिल थे साथ ही किसानों को उन्नतशील गन्ना बीज वितरण और कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर की मरम्मत के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में परिषद द्वारा गन्ना किसानों को दिए गए अनुदान की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
बैठक में गन्ना डायरेक्टर सुरेश निषाद,राम प्रेस यादव समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिसमें राम मगन यादव,अनुशील सिंह, प्रदीप वर्मा, राकेश यादव, राजेंद्र सिंह, दृगपाल सिंह, मनमोहन पाण्डेय और अमृत लाल वर्मा शामिल थे। गन्ना प्रबंधक अजीत राय, समिति सचिव अनिल कुमार और सीनियर सी डी आई एवं राजेश यादव मौजूद रहे।