July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खबरे

अयोध्या23अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खबरे

[23/08, 06:11] +91 97937 59046: *स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ खुशहाल परिवार दिवस*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*योग्य दम्पति और महिलाओं ने ली परिवार नियोजन की सेवाएँ*

अयोध्या। हर माह की भांति इस माह भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस पर दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ परिवार नियोजन पर उनकी काउसंलिंग भी की गयी । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है तथा परिवार नियोजन की सुविधाओ को लगातार लोगों के तक पहुँचने का कार्य भी किया जा रहा है । परिवार नियोजन की सेवाओं पहुँच बढ़ाने के लिए जनपद के सीएचसी, पीएचसी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस मौके पर सेंटर पर आने वाले दंपत्ति को परिवार नियोजन के फायदे बताए गए । कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ने भी नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी । साथ ही उनकी काउंसलिंग करते समय सामान्य जांचे जैसे बीपी, खून की जांच, वजन कराया द्य उन्होंने बताया कि इस दौरान योग्य दंपत्ति को आशा कार्यकर्ताओं ने प्रेरित कर हेल्थ वेलनेस सेंटर तक पहुंचाया जहां । दम्पतियों की काउंसलिंग कर सीएचओ ने उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /आरसीएच डॉ आरके सक्सेना ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया द्य इस दौरान परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया गया । साथ ही बॉस्केट ऑफ च्वाइस जैसे पुरुष और महिला नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, कंडोम, छाया और ईसीपी की गोलियां आदि के बारे में जानकारी दी गयी । उन्होंने बताया कि हेल्थ वैलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के सेवाओं को पाने के लिए दूर के स्वास्थ्य केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी ।

*महिलाओं ने साझा किया अनुभव*
-अर्बन क्षेत्र की महिलाओ ने अपना अनुभव साझा किया , पूजा बताती है कि, वह 3 वर्षों से परिवार सीमित करने के लिए अन्तरा इंजेक्शन लगवा रही हैं, इसी तरह सरस्वती बताती हैं कि वह लगभग डेढ वर्षों से अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं जिसका इन पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है । नीलम बताती है कि उन्होंने अपना परिवार सीमित करने के लिए आईयूसीडी लगवाई है जिससे कि उनका परिवार सीमित रहे वह अपने सेहत का भी ख्याल रखती है ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि इस बार खुशहाल परिवार दिवस 22 अगस्त 2022 को मनाया गया द्य उन्होंने बताया कि उन पुरुषों को नसबंदी की सेवा अपनानी चाहिए जो शादी-शुदा हों और जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम हो । उनका परिवार पूरा हो गया हो वह नसबंदी करवा सकते है द्य पुरुष नसबंदी तभी करवानी चाहिए जब पत्नी ने नसबंदी न करवाई हो । महिला नसबंदी प्रसव के सात दिन के भीतर, माहवारी शुरू होने के सात दिन के भीतर और गर्भपात होने के तुरंत बाद या सात दिन के अंदर करवाई जा सकती है । वह महिलाएं इस साधन को अपना सकती हैं जिनकी उम्र 22 वर्ष से अधिक और 49 वर्ष से कम हो । डीसीपीएम अमित कुमार ने बताया कि जनपद में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में 6065 कंडोम वितरित किये गये , आईयूसीडी- 182 , महिला नसबंदी- 4 ,पीपीआईयूसीडी- 25 छाया- 356 , माला-एन 426 , आई-पिल 158 , अंतरा इंजेक्शन- 126 की सेवा दी गई। खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में कुल लाभार्थी 3425 को सेवा प्रदान की गई।
[23/08, 06:11] +91 97937 59046: *सवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*वृद्वाश्रय के आवर्तक व्यय-भार को लेकर डीएम ने की बैठक*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2014 के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में संचालित वृद्वाश्रय के आवर्तक व्यय-भार के संदर्भ में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने संवासियों पर व्यय की गहन समीक्षा की। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में मणिपर्वत के पास स्थित फलाहारी आश्रम/वृद्वाश्रम में माह मार्च में आवासित कुल 83 सवासियों के भोजन, नाश्ता, पर्सनल केयर, औषधि, मनोरंजन, वेतन, भवन, किराया, विद्युत व प्रशासनिक व्यय हेतु निर्धारित 5,60,825 रूपये के सापेक्ष 55,7,617 रूपये व्यय हुआ है। जिलाधिकारी ने वृद्वाश्रम में निवास करने वाले समस्त सवासियों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन, नाश्ता के साथ साथ सभी सुविधाये निर्धारित मानक के अनुरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को समय-समय पर वृद्वाश्रम को निरीक्षण कर सवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने संवासियों को मनोरंजन की बेहतर सुविधा न्यूज पेपर/साहित्य आदि उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, पुलिस अधीक्षक नगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, वृद्वाश्रम के प्रबन्धक सहित अन्य सम्बंधित समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
[23/08, 06:11] +91 97937 59046: *हौसला नगर में चोरों ने चोरी कर नए चौकी इंचार्ज का किया स्वागत*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

अयोध्या। नगर के सिविल लाइन्स पुलिस चौकी अंतर्गत हौसिला नगर कॉलनी में बीती रात एक मकान में चोरों ने हाथ साफ किया। चोर ज्यादा कुछ ले नही जा सके लेकिन मकान में काफी नुकसान कर दिया है। हौसिलानगर कॉलोनी निवासी अमन श्रीवास्तव मोनू शाहजहांपुर में नौकरी करते है और परिवार उनकी माँ शारदा श्रीवास्तव, पत्नी व बच्चे उनके साथ ही रहते है। यहां हौसिलानागर उनके मकान में एक महिला अलग पोर्शन में किरायेदार है तथा उनका पोर्शन बन्द रहता है, जो उनके आने पर ही खुलता है। बीती रात चोरों ने मोनू के मकान का ताला तोड़कर घर के हर सामान तोड़ कर तहस नहस कर दिया। जो भी चोरों को कीमती लगा उठा ले गए। किरायेदार को तब पता चला जब चोर उसका पोर्शन तोड़ने लगे, तो उसने पुलिस की धमकी देते हुए पूछा कौन है। इस पर चोर घबरा गए और लगभग साढ़े 4 बजे वो भाग गए। डरी सहमी किरायेदार ने सबसे पहले मकान मालकिन शारदा श्रीवास्तव को सूचना दी फिर पुलिस को। सूचना पर सबसे पहले शारदा श्रीवास्तव के भतीजे अरविंद व राजेश पहुंचे और किरायेदार से पुलिस को सूचना दिलवाई। पुलिस ने डरी सहमी किरायेदार से घटना के बारे में पूछताछ की। किरायेदार अकेली थी और काफी डर गयी थी। पुलिस तहकीकात कर रही है इस घटना से कॉलोनी में लोग बेहद चौकन्ने हो गए है। घटना की काफी चर्चा है।
[23/08, 06:12] +91 97937 59046: *हर गांव और गली सड़क से जुड़े यही हमारी प्राथमिकता : रामचन्द्र यादव*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*विधायक ने 500 मीटर डामर रोड का किया लोकार्पण*

मवई-अयोध्या।रूदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीमऊ का मजरा लालपुर गांव से कायमपुर संपर्क मार्ग तक जिला पंचायत निधि द्वारा 500 मीटर डामरीकरण का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने किया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू खां मौजूद रहे। विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि ऐसी कई सड़कों के जाल पूरे रुदौली विधानसभा क्षेत्र में बिछ चुके हैं।रुदौली विधानसभा में हर गांव और गली सड़क से जुड़े यही प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है। सरकार पूर्ण रूप से विकास करने के लिए तत्पर है। सबका विकास सबका साथ लेकर चलना ही मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू खां,वरिष्ठ भाजपा नेता तेज तिवारी,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,अंजनी साहू,प्रधान नूरपुर सुजीत सिंह, प्रधान सुनील मिश्रा,निर्मल शर्मा,भानू यादव,राजेश शर्मा,जय सिंह वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
[23/08, 06:12] +91 97937 59046: *देश का भविष्य बिगाड़ रहे अरविंद केजरीवाल : अनूप चौधरी*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*कहा-मुफ़्त की योजनाओं का जगह जगह कर रहें है प्रचार*

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रेल मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने क्षेत्रीय लोगों से मिलने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के भविष्य को बिगाड़ रहें है। मुफ़्त की योजनाओं का जगह जगह कर रहें है प्रचार। सब कुछ मुफ़्त मिलने से देश का भविष्य बिगड़ जायेगा लोगों को मुफ़्त की लत लग जायेगी जो राष्ट्र हित में नहीं है। देश के कर दाताओं का अपमान है मुफ़्त की चुनावी घोषणा। उन्होंने कहा कि जहां पूरे विश्व के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके साथ काम करना चाहते हैं और कर भी रहें है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री को अलग ही सपना दिख रहा रहा है जिसका समर्थन जम्मू कश्मीर की भगोड़ी नेता महबूबा मुफ़्ती जो न माँ भारती को मानती है न देश के तिरंगे को।
[23/08, 06:12] +91 97937 59046: *विसर्जन के साथ झुलेलाल चालिहा महोत्सव सम्पन्न*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*गुप्तार घाट पर विधि विधान के साथ किया पूजन-अर्चन*

अयोध्या। विसर्जन के साथ प्रभु झुलेलाल चालिहा महोत्सव सम्पन्न हुआ बीती रविवार की रात गुप्तार घाट पर पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं,पुरूषों व बच्चों ने पूजा, अर्चना,आरती, पल्लव, अरदास कर बाहिराणा साहिब पर माथा टेका और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की भक्त प्रहलाद सेवा समिति द्वारा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी को प्रसाद के रूप में वितरित किया समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी, हरीश सावलानी, कुनाल सावलानी व सुरेश सावलानी ने सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख जनों को पीले रंग का दुपट्टा ओढ़ाया ओमी ने कहा कि प्रदेश सरकार को अयोध्या में सौ फीट ऊंची प्रभु झुलेलाल की प्रतिमा लगानी चाहिए व पाठ्य पुस्तकों में झुलेलाल की जीवनी शामिल करनी चाहिए समिति द्वारा प्रसाद वितरण में राकेश तलरेजा, नारायण दास केवलरामानी, राजकुमार मोटवानी, कन्हैयालाल सागर, टीकमदास माखेजा,तेज कुमार माखेजा, हरीश सावलानी,राकेश वाधवानी, शंकर केवलरामानी, रामदास खटवानी, कन्हैया लाल माखेजा, बलदेव खत्री, जयराम केवलरामानी, शंकर माखेजा, सुरेश केवलरामानी आदि मौजूद थे विसर्जन के अंत में सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मनध्यान ने सहयोग के लिए समाज की सभी संस्थाओं व पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
[23/08, 06:12] +91 97937 59046: *दुकानों में लाखों रुपए की हुई चोरी*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*ताबड़तोड़ चोरी से बाजार वासियों में दहशत*

बीकापुर-अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के अवस्थीपुर चौराहे पर ही स्थित चार स्थानों पर बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाकर लाखों के सामान के पार। दुकानदार व घर मालिक को चोरी की जानकारी होने पर डायल 112 व कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अवस्थी पुर चौराहे पर स्थित आजम साउंड सर्विस एवं मोबाइल रिपेयरिंग दुकान की गली का ताला तोड़कर अंदर में रखा दोस्त साउंड बॉक्स, चार छोटा साउंड बॉक्स 300 वाट की एक मशीन ढाई सौ वाट की एक मशीन 80 वाट की दो मशीन तथा 1000 वाट की एक मशीन, लाइट तीन पीस, 5 पीस माइक, एक पीस मिक्सर माइक, तथा अन्य सामान शामिल है दुकान संचालक मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद वहीद ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं पिंटू पुत्र मनीराम ने भी कोतवाली में तहरीर देकर उल्लेखित किया है कि अवस्थीपुर चौराहे पर राज लाइट एवं साउंड सर्विस की दुकान का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में घुसकर एक मिक्सर माइक, 6 माइक 5 यूनिट हार्न के अलावा अन्य सामान चुरा ले गए। कृष्ण कुमार प्रजापति पुत्र रामचंद्र ने भी पुलिस को चोरी की तहरीर देकर आरोप लगाया है कि घर के छत पर चढ़कर घर के अंदर घुसे और मेरी मोबाइल रेडमी तथा शिव गोपाल भाई का सैमसंग मोबाइल के अलावा दुकान के गल्ले में रखा घ्20000 चोर चुरा ले गए। संजीव कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर उन्होंने भी आरोप लगाया कि बीती रात चोरों के द्वारा घर के सामने दरवाजे से घुसकर मेरे पिता की खूंटी में टांगा कुर्ते की जेब से ढाई हजार रुपए नगद, ठेला और पंप चोरी होने की बात कही है लगभग 16000 का चपट चोरों ने लगाया है।
[23/08, 06:12] +91 97937 59046: *महंगाई को रोकने में भाजपा सरकार नाकाम : विजय पांडेय*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर लगाई चौपाल*

रूदौली-अयोध्या। भ्रष्टाचार ,महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सत्ता में आयी केंद्र की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुई है। उक्त विचार जिला कांग्रेस के महासचिव व रूदौली विधान सभा के प्रभारी विजय पांडेय ने रूदौली ब्लाक के हलीम नगर व शुजागंज बाजार में न्याय पंचायत अध्यक्ष नदीम खान द्वारा बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर आयोजित चौपाल में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है। श्री पांडेय ने कहा कि युवाओं के लिये इस सरकार ने रोजगार के अवसर छीन लिये है युवा दर दर की ठोकरें खा रहा है।विजय पांडेय ने बताया कि आगामी 4 सितम्बर को दिल्ली में बढ़ती महंगाई के विरोध में होने वाली रैली में लोगों से चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर जमाल, मुबीन, साहबान, शिवराम, ताहीर, अहमद, रहमान खाँ, सफीक,राम लोचन आदि लोग उपस्थित थे।
[23/08, 06:12] +91 97937 59046: *विधायक ने वितरित किये राशन कार्ड*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

रुदौली-अयोध्या। सोमवार को रुदौली तहसील में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने करते हुए कहा कि रुदौली तहसील क्षेत्र से लाभार्थियो की सूची तैयार करने के बाद विधवत जाँच किया गया।उस जाच में जो भी पात्र मिले है उनका नाम शामिल किया गया है।विधायक श्री यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।विधानसभा रुदौली नगर 20 ,मवई 165 व रुदौली में 166 लाभार्थियो को राशन कार्ड वितरण किया गया है।इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,किशोरी लाल भारती, शिवा नंद मिश्रा पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,अजय शुक्ला, शीतला प्रसाद शुक्ला सहित सभी लाभार्थी मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.