September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या22सितम्बर25*रुदौली विधायक ने सीएचसी रूदौली में स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारम्भ

अयोध्या22सितम्बर25*रुदौली विधायक ने सीएचसी रूदौली में स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारम्भ

अब्दुल जब्बार

अयोध्या22सितम्बर25*रुदौली विधायक ने सीएचसी रूदौली में स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारम्भ

नारी स्वस्थ होगी तभी परिवार और समाज सशक्त बनेगा : रामचंद्र यादव

भेलसर।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी व चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।
शिविर में क्षेत्र की बड़ी संख्या में माताओं व बहनों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा महिलाओं को विभिन्न रोगों की रोकथाम, स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि “समाज की प्रगति और परिवार की खुशहाली का आधार नारी शक्ति है। यदि नारी स्वस्थ होगी तभी परिवार और समाज सशक्त बन पाएगा। सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को लेकर लगातार सार्थक कदम उठा रही है। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य भी यही है कि माताओं-बहनों को समय पर जांच और सही परामर्श मिल सके।”
कार्यक्रम के दौरान शिविर में मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञों ने महिलाओं को स्त्री रोग, एनीमिया, प्रसूता देखभाल और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी जागरूक किया।

Taza Khabar