अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
आज निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती अध्यक्ष श्री राम दुलार निषाद व निषाद समाज जिला अध्यक्ष श्री श्यामलाल निषाद स्वागत समारोह हुआ जिसमे जिले के सभी निषाद समाज के बुद्धजीवी एवं समाज सेवी एवं निषाद समाज के शुभ चिंतक उपस्थित रहे जिसकी अध्यक्षता महंत श्री रामसेवक दास जी ने किया और संचालन बाबा मंजीत निषाद नीम खारण अध्यक्ष रहे! समाज के लगभग एक हजार लोगो ने निषाद समाज का अध्यक्ष हाथ उठाकर स्वागत किया निषाद समाज के जिला अध्यक्ष का प्रस्ताव श्री लक्मण निषाद ने किया समाज के वरिष्ठ लोगो के द्वारा श्री श्यामलाल निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष ने कार्यों की प्रशंसा की और समाज का नया दाइत्व दिया जो की पुरे जनपद मे जागरूक करेंगे समाज को आगे बढ़ाएगे जिसमे जिले के सभी प्रधान उपस्थिति रहे निषाद जयंती व निषाद समाज के संरक्षक श्री डॉ नानक सरन निषाद जी पूर्व cmo प्रयागराज, श्री आशाराम निषाद एडवोकेट, श्री देशराज निषाद, श्री अरुण निषाद, जीतेन्द्र निषाद, कुश निषाद, श्री राम बहोर निषाद, श्री गंगाराम निषाद, दुर्गेश निषाद, आशाराम निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, जशपाल निषाद जिलाध्यक्ष VIP पार्टी, अजय निषाद, प्रदीप निषाद, भगवान दीन निषाद, श्री दिग्विजय निषाद, जिलापंचायत हरीश निषाद, रामजीत निषाद, मोतीराम निषाद, राम चन्दर,घिर्राऊ निषाद, राज कुमार निषाद, बाबूलाल निषाद, राजू निषाद,सचिन निषाद,राजेश निषाद,निषाद संस्कृति के महामंडलश्वर श्री संतोष निषाद महराज आदि निषाद समाज उपस्थित रहे l
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें