अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या22जुलाई24*मेला क्षेत्र का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अयोध्या में सावन मेला और कावड़ यात्रा को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, आईजी प्रवीण कुमार , एसएसपी राजकरण नय्यर अयोध्या का किया निरीक्षण। अयोध्या नयाघाट, राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौक, सहित मेला क्षेत्र का किया निरिक्षण, इस दौरान उच्च अधिकारियों ने संबंधित विभाग व अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया कि सावन मेला और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करवाना है। ऐसे में समुचित व्यवस्था का इंतजाम समय से हो, ताकि सावन मेला और कावड़ यात्रा को शकुशल संपन्न कराया जा सके। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि प्रशासन तैयार है। आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। सावन मेला कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूर्व से व्यवस्था रहेगी। मेला में आए भक्तों को कांवरियों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि मेला क्षेत्र को कई जॉन और सेक्टर में बांटा गया है। हाईटेक व्यवस्था रहेगी। cctv टीवी, ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। अयोध्या सरयू घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी, रामलला मंदिर ,कच्चा घाट, पक्का घाट हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम रहेंगे। इस दौरान अन्य विभागों के सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Visual Byte 1 चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या byte 2 राजकरण नैयर एसएसपी अयोध्या

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
कानपुर देहात3दिसम्बर25*दिव्यांगजनों को संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक उपकरण*
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*