अब्दुल जब्बार
अयोध्या22अगस्त25*राजनीति सत्ता पाने का साधन नहीं बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है – सैय्यद अब्बास अली जैदी
रुदौली की अस्मिता और जनता का मान–सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री/ विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने संवाददाताओ से ख़ास बातचीत में कहा कि विधान सभा रुदौली की जनता के साथ जो मोहब्बत स्नेह उनके दिल में है उसे बयां नहीं कर सकता। उन्होंने अपने दिल की बात को बेबाक तरीके से साझा करते हुए कहा कि रुदौली की अस्मिता और जनता का मान–सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमेशा उन्हें अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है,हमारा भी फर्ज है कि हर परिस्थिति में वे जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि रुदौली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना और उनके हक–अधिकारों की रक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। चाहे वह शिक्षा,स्वास्थ्य,रोज़गार, किसान या नौजवान का मुद्दा हो।हर समस्या के समाधान के लिए वह संघर्ष करने को तैयार हैं। पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि रुदौली की जनता के मान–सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राजनीति उनके लिए सत्ता पाने का साधन नहीं बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सभी ने उनके संकल्प का स्वागत किया। पीडीए नायक सपा मुखिया अखिलेश यादव की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने और 2027 में पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फिर एक बार उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।