November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या22अगस्त25*पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी ने जन्माष्टमी पर्व के समापन अवसर पर किया क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा

अयोध्या22अगस्त25*पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी ने जन्माष्टमी पर्व के समापन अवसर पर किया क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा

अब्दुल जब्बार

अयोध्या22अगस्त25*पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी ने जन्माष्टमी पर्व के समापन अवसर पर किया क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा

पर्व आपसी भाईचारे,प्रेम व सामाजिक एकता का देते हैं संदेश

भेलसर(अयोध्या)विधान सभा रुदौली क्षेत्र में चल रहे जन्माष्टमी पर्व के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री/ विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा किया।
पूर्व मंत्री ने ग्राम मीरमऊ,सैमसी व नेवरा सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में पहुंचकर श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत नेवरा निवासी जिला पंचायत सदस्य घनश्याम कोरी के आवास भी पहुँचे और उन्हें जन्माष्टमी की बधाई दी।
कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सत्य,कर्तव्य और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। पर्व भाईचारे,प्रेम व सामाजिक एकता का संदेश देते हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान इदरीश खां, विंध्या सिंह,समाजसेवी दानिश हुसैन,सपा नेता शाह मसूद हयात गजाली, फरहान खां,जुनेद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।