अब्दुल जब्बार
अयोध्या22अक्टूबर25*जिनको खिला के मिलता था मां बाप को सुकून -मां बाप को उन्ही से निवाला नहीं मिला
अयोध्या*मरकजे अदब सोसायटी के तहत ‘मजाज’ की जयंती पर मुशायरा आयोजित
3मरकजे अदब सोसायटी के तत्वावधान में ख्यात शायर असरारुल हक मजाज की जयंती पर मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ शरीफ कुरैशी ने की व संचालन काविश रुदौलवी ने किया। मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव मो. अली रहे।
चौधरी अकबर मेहंदी औन व जब्बार अली चेयरमैन के संयोजन से मेहंदी काम्प्लेक्स में आयोजित मुशायरे में डाॅ सय्यदा कायनात को उर्दू दोस्ती अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुशायरे में शायरों ने अपने खूबसूरत कलाम से समां बांध दिया। मेहमान शायर कुमेल इलाहाबादी ने कहा।
मैं अगर ख़ाक हूं बे फिक्र उड़ा दो मुझको – खसो खाशाक हूं तो आग लगा दो मुझको।
रिजवान उर्फी लखनवी ने अच्छे शेर पढ़े।
हर एक जख़्म तबस्सुम के इख्तियार में था – मगर ये आंख का पानी कहां करार में था।
अजहर मोहानी ने खूब सूरत शेर पढ़े।
जिंदगी के बाद दो हिस्सों में बट जायेंगे हम – इक जमी ले जायेगी इक आसमां ले जायेगा।
शाहिद सिद्दीकी ने इंसान की फितरत बयान की।
कई चेहरे लगा लेता है इंसा एक चेहरे पर – शरीफों में हो पोशीदा तो फिर कातिल नहीं मिलता।
मसरुर अल्वी ने खूब सूरत शेर पढ़े।
हथेली पर लिए दो चार जुगनू – अंधेरों से बगावत कर रहा हूं
काविश रुदौलवी ने मजाज पर शेर पढ़े।
हक है जहांन भर में हुए हैं कई मजाज –
लेकिन अदब के शहर का असरार और है।
इल्तिफात माहिर ने कहा-
था जिसका तीर पलट कर उसी पे मार दिया –
शिकारी होने का सारा नशा उतार दिया।
ताबिश रुदौलवी ने कहा।
जमींने अर्श तक हूं या कि अरजे आस्मां तक हूं –
मुझे खुद भी नहीं मालूम आखिर मैं कहां तक हूं।
जमशेद फैजाबादी ने कहा।
शजर कब निगहबानी मांगता है –
नया पौधा ही पानी मांगता है।
अजीम रुदौलवी ने पढ़ा।
जिनको खिला के मिलता था मां बाप को सुकून –
मां बाप को उन्ही से निवाला नहीं मिला।
मुशायरे में मुख्य रूप से मास्टर शमीम हैदर, इम्तियाज एडवोकेट, डॉ शमीम कुरैशी, डॉ इम्तियाज कुरैशी, डॉ फारुक, डॉ मो.आरिफ, आशीष शर्मा (जिला उपाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा)، शाह आमिर तबरेज, अजीमुद्दीन एडवोकेट, शाह मंसूर अहमद, चौधरी नूरुद्दीन, मुईनुद्दीन प्रधान,शेख अबसार, सैय्यद अली मियां, नसीम प्रिंस, पूर्व वाइस चेयरमैन इरफान खां, ख्वाजा शकीलुज्जमां, काज़ी इबाद शकेब, अखलाक राजा, खान मोहम्मद, बब्लू खान, सोनू खान, शाह सालिम सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। आखिर में सोसायटी के महासचिव शाहिद सिद्दीकी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*