*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या22अक्टूबर*सीएचसी पर तैनात बीपीएम बोले मैं मुख्यमंत्री का हूँ रिश्तेदार*
*अस्पताल से नही बल्कि घर बैठकर व्हाट्सएप से करते हैं नौकरी*
*प्रधान संघ अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत*
भेलसर(अयोध्या)ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष ने सी एच सी मवई में तैनात दो कर्मचारियों पर व्हाट्सएप के माध्यम से नौकरी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई है।
ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि मवई सीएचसी में बीपीएम के पद पर तैनात आशुतोष सिंह तथा प्रशांत शुक्ला मवई सीएचसी पर कभी कभार ही आते हैं।राजेश यादव ने बताया कि दोनों का व्यवहार अमर्यादित है।राजेश यादव ने बताया कि आशुतोष सिंह अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगों पर धाक जमाते हैं।कहते हैं कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा।राजेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों लोग अक्सर ग्राम प्रधानों से अभद्रता करते है।यही नहीं अप्रशिक्षित डिप्लोमा फार्मेसिस्ट लड़कों की ड्यूटी कोविड 19 टीकाकरण में लगाई जाती है।जिनकी अभी सीखने की उम्र है उनके हाथों से मवई ब्लॉक में टीकाकरण जैसा महत्वपूर्ण कार्य कराया जा रहा है जिससे कई ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं,कई स्टूडेंट्स द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उन्हें टीकाकरण के एवज में कोई मानदेय नहीं दिया जाता है बताया जाता है कि बच्चों का मानदेय आशुतोष नामक व्यक्ति व्यक्ति द्वारा निकाल लिया जाता है।राजेश यादव ने बताया कि कई ग्राम प्रधानों के साथ आशुतोष और प्रशांत द्वारा अभद्रता की गई है जिससे ब्लॉक के ग्राम प्रधानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है कि आशुतोष अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताता है और गाली देकर कहता है कि सीएमओ भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते।उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है यदि मांग नही मानी गयी तो प्रधान संघ प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा।
More Stories
कानपुर नगर8अगस्त25*दरअसल सरकार के पास कमी कोष की नहीं भाजपा में शिक्षा के लिए अछी सोच नहीं है-रचना सिंह
सुल्तानपुर8अगस्त25*नौनिहालों ने बीएसए को बांधी राखी,तकनीकी मुद्दों पर शिक्षकों ने जताया आभार*
अयोध्या8अगस्त25*सरयू इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आर्मी सैनिकों एवं थाना कैंट के पुलिसकर्मी को बांधी राखी*