September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21सितम्बर25*चीनी मिलों, गन्ना समितियों, महिला सहायता समूहों एवं युवा गन्ना कृषकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का निर्धारण

अयोध्या21सितम्बर25*चीनी मिलों, गन्ना समितियों, महिला सहायता समूहों एवं युवा गन्ना कृषकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का निर्धारण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या21सितम्बर25*चीनी मिलों, गन्ना समितियों, महिला सहायता समूहों एवं युवा गन्ना कृषकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का निर्धारण

परिक्षेत्र अयोध्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चीनी मिलों, गन्ना समितियों, महिला सहायता समूहों एवं युवा गन्ना कृषकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का निर्धारण

उत्तर प्रदेश, शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चीनी मिलों, गन्ना समितियों, गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों व महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किये जाने की योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चीनी मिलों, गन्ना समितियों, गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों व महिला स्वयं सहायता समूहों को निर्धारित विषयों मे अंक प्रदान कर प्रेषित विवरण/सूची के क्रम में मण्डलायुक्त महोदय, अयोध्या की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन करते हुए प्रतियोगी चीनी मिलों, गन्ना समितियों, उत्कृष्ट गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों एवं महिला समूहों को विजयी घोषित किया गया।
 चीनी मिलों में- हैदरगढ़ प्रथम, रौजागाँव द्वितीय एवं अकबरपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 सहकारी गन्ना समितियों में-अकबरपुर प्रथम, हैदरगढ़ द्वितीय एवं बुढ़वल तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 प्रगतिशील गन्ना किसान में-श्री रणविजय सिंह पुत्र वृजराज सिंह ग्राम-वेहरामऊ जनपद अयोध्या प्रथम, श्री राम अवध पुत्र दुखराज ग्राम-ऐन्जर जनपद सुलतानपुर द्वितीय एवं श्री परमानन्दराय पुत्र कमलाकान्त ग्राम-सिखडी जनपद गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहे हैं।
 प्रगतिशील युवा गन्ना किसान में- श्री नितेश यादव पुत्र इच्छाराम यादव ग्राम-रामपुर पुवारी जनपद-अयोध्या प्रथम, श्री बाल चन्द्र पुत्र रमाकान्त ग्राम-मरौचा जनपद-बाराबंकी द्वितीय एवं श्री शिवदर्शन सिंह पुत्र शिवेन्द्र सिंह ग्राम- रमुवापुर जनपद बाराबंकी तृतीय स्थान पर रहे है।
 महिला स्वयं सहायता समूह में- गायत्री महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम-करनाईपुर जनपद-अयोध्या को प्रथम, नेशलन महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम-महबूबगंज जनपद-अयोध्या को द्वितीय एवं शिवशक्ती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम-खोंधूपुर जनपद-अयोध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त करके परिक्षेत्र का गौरव बढाया है।
उक्तानुसार पुरस्कार का वितरण स्टेट लेवल पर चयन प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा। चयनित चीनी मिल, सहकारी गन्ना विकास समितियों, प्रगतिशील गन्ना किसानों, प्रगतिशील युवा गन्ना किसानों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को स्टेट लेवल पर चयन होने के पश्चात् चयनित वर्ग को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार को रू. 51000.00 द्वितीय पुरस्कार को रू. 31000.00 एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले को रू. 21000/- का पुरस्कार राशि मा. मुख्यमन्त्री जी के कर कमलो द्वारा प्रदान की जायेगी।
श्री संजय गुप्ता उप गन्ना आयुक्त अयोध्या द्वारा अपने परिक्षेत्र की विजयी चीनी मिलों, सहकारी गन्ना समितियों, प्रगतिशील गन्ना किसान भाईयों, प्रगतिशील युवा गन्ना किसान भाईयों तथा महिला स्वयं सहायता समूहो को बधाई देते हुए उन्नतशील गन्ना खेती करने हेतु प्रेरित किया तथा किसानों मंे प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने पर जोर देते हुए युवा, किसानों को गन्ने की खेती में एक नई पहचान बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।

Taza Khabar