July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21मार्च24*क्षेत्र के होटलों व ढ़ाबों पर धड़ल्ले से बिक रहा है मिलावटी खाघ पदार्थ

अयोध्या21मार्च24*क्षेत्र के होटलों व ढ़ाबों पर धड़ल्ले से बिक रहा है मिलावटी खाघ पदार्थ

अब्दुल जब्बार

अयोध्या21मार्च24*क्षेत्र के होटलों व ढ़ाबों पर धड़ल्ले से बिक रहा है मिलावटी खाघ पदार्थ

उपभोक्ताओं की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़

सम्बंधित विभाग की मिलावट खोरों पर कार्यवाही सिर्फ जबानी व कागजों तक सीमित

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में इन दिनों जगह जगह मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थ बेचकर उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।होटल एवं ढाबा संचालको पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी व्यापक जांच एवं कार्यवाही तो दूर औपचारिकता भी नहीं निभा रहे हैं।जिम्मेदार अफसर आम जनता एवं उपभोक्ता की जेबो पर खुलेआम डाका डलवा रहा है।
रुदौली तहसील क्षेत्र के होटलो,ढाबो व ठेलो पर दूषित एवं मिलावटी मिठाई,चाट,समोसा, पकौड़ी एवं अन्य खाद्य पदार्थ खुले में बेचकर दुकानदार मालामाल हो रहे हैं।मिलावटी खोया,दूध व दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद महंगे दामों पर बेचकर होटल एवं ढाबा संचालक अपनी तिजोरी भर रहे हैं।भ्रष्टाचार के बल पर दूषित एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने का धंधा क्षेत्र में जोरो से फल फूल रहा है।रूदौली नगर से लेकर गांव,चौराहों,तिराहों व अन्य प्रमुख स्थानों पर चल रहे हैं ढाबा एवं होटल।इस वक़्त होली के पवित्र त्यौहार का समय है और रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे मिलावटी खोये की जबरदस्त आपूर्ति हो रहीं है जिससे होटल मालिक रंग बिरंगी मिठाई बनाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है।जबकि खाघ विभाग द्वारा इन मिलावट खोरो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन विभाग के अधिकारियों द्दारा ऐसा नहीं किया जा रहा है विभाग की कार्यवाही मिलावटखोरों पर सिर्फ जबानी व कागजों तक ही सीमित रहती है।जबकि इन मिलावट खोरों द्दारा हर घरों की थालियों मे घोला जा रहा है मीठा जहर चाहे वह तेल हो मसाला हो या फिर घी।मिलावट खोरी रोकने के लिए जिम्मेदार विभागों के अफसरों एवं निरीक्षकों ने अपनीआंखेें बंद कर रखी हैं। जिसका नतीजा है कि रुदौली व आसपास क्षेत्रों में खाद्य सामग्री में जमकर मिलावट का गोरखधंधा धड़ल्ले से फलफूल रहा है। मिलावटखोर अपने-फायदे के लिए हर प्रकार के खाद्य पदार्थों में धीमा जहर घोल रहे हैं।विभाग द्दारा मिलावटखोरों की इस कदर अनदेखी की जा रही है और मिलावटखोर सालों से मिलावट कर रहे हैं और मिलावट खोरी को रोकने के लिए जिम्मेदार इस गोरखधंधा करने वालों पर कार्यवाही करने की जहमत तक नहीं कर पा रहे हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.