October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21मई*शासन के विशेष सचिव द्वारा वकीलों को अराजक कहने पर वकीलो में भारी आक्रोश*

अयोध्या21मई*शासन के विशेष सचिव द्वारा वकीलों को अराजक कहने पर वकीलो में भारी आक्रोश*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या21मई*शासन के विशेष सचिव द्वारा वकीलों को अराजक कहने पर वकीलो में भारी आक्रोश*

*इस आदेश से वकीलों के सम्मान को ठेस…..बार एसोसिएशन रूदौली*

भेलसर(अयोध्या)शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा वकीलों को अराजक कहने पर वकीलो में भारी आक्रोश रहा।
बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष अली हैदर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव द्वारा जिलाधिकारियों को जारी उस आदेश की भाषा वकीलों की गरिमा के प्रतिकूल है। इसलिये यूपी बार कौंसिल के निर्देश पर शुक्रवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहें।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा चौदह मई को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर कहा गया था कि जनपद न्यायालयों में अधिवक्तागण की ओर से किए जाने वाले अराजकता पूर्ण कृत्य को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।विशेष सचिव ने कहा कि जनपद न्यायालयों में अधिवक्ताओं की ओर से किए जाने वाले अराजकतापूर्ण कृत्यों पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और संबंधित अधिवक्ता के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।साथ ही समय समय पर की जाने वाली कार्यवाहियों की सूचना शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।इस आदेश के खिलाफ शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की व महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया मांग पत्र मिला है उचित माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा जा रहा है। इस मौके पर महामंत्री सालिकराम यादव,गया शंकर,कुलभूषण यादव,शकील अहमद,साहब सरन वर्मा,रामभोला तिवारी,इंद्रसेन मिश्रा,मोहम्मद फहीम खान,अजय यादव,संतोष कुमार,बालेंद्र सिंह,अफसर रज़ा रिज़वी,विनोद कुमार लोधी,आमिर खान,कमरुद्दीन,गुंजीत कुमार,रियाज़ अन्सारी,दरवेश खान,अबरार अहमद,इम्तियाज अहमद,रजनीश कश्यप सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।