November 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21नवम्बर23*भक्त सुतीक्षण,नकटी सूर्पनखा व जयंत की कथा की हुई सुंदर प्रस्तुति

अयोध्या21नवम्बर23*भक्त सुतीक्षण,नकटी सूर्पनखा व जयंत की कथा की हुई सुंदर प्रस्तुति

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या21नवम्बर23*भक्त सुतीक्षण,नकटी सूर्पनखा व जयंत की कथा की हुई सुंदर प्रस्तुति

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय लीला में सातवें दिवस की लीला में भक्त सुतीक्षण,नकटी सूर्पनखा व जयंत की कथा की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। जिसमें भक्ति सुतीक्षण की सुंदर व्याख्या की गई किस तरीके से उसकी भक्ति हुई और उसको दर्शन भगवान के स्वयं साक्षात प्राप्त हुए इस सीन के बाद दशानन रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी आती है जहां दो राजकुमार सीता के साथ रहते है।दोनो राजकुमारों को देखकर उसका मनमोहित हो जाता है भगवान राम से गंधर्व विवाह करने का वह दबाव बनाती है राम यह प्रस्ताव लक्ष्मण की ओर रखते हैं लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटी जाती है।रोती बिलखती सूर्पनखा लंका पहुंचती है अपने भाई खरदूषण को अपना हाल बताती है क्रोध से लाल होकर साथियों के साथ खर दूषण आते हैं भगवान राम और लखन के बीच भीषण युद्ध होता है जिसमें दोनों भाई राम के द्वारा मारे जाते हैं। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन,भाजपा नेता प्रदीप रावत सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन ने मंच के माध्यम पर लोगों में जोश भरा भगवान राम के चरित्र चित्रण को अपने जीवन में उतरने की अपील की।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.