April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या21नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[21/11, 2:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान की रिपोर्ट*

*संपूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतों में चार निस्तारित*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के सभागार में उपजिलाधिकारी स्वप्नील यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में शाहरुख निवासी मोहामिदपुर ने शिकायतीपत्र देकर कहा कि ग्राम पंचायत मुहमिदपुर विकासखंड रुदौली की उचित दर विक्रेता की दुकान ग्राम पंचायत टीकर में अटैच है जो ग्राम मुहामिदपुर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है जिससे जनता को सख्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम मोहम्मदपुर की उचित दर विक्रेता की दुकान के आवंटन हेतु दिनांक 4:10:21 को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार द्वारा ब्लॉक रुदौली पर 26:10:21 को बैठक कराने की बात कही गई परंतु 26:10: 2021 को प्रधान के किसी रिश्तेदारी में मिट्टी हो जाने की बात कह कर अग्रिम तारीख बैठक कराने की बात कही गई परंतु आज तक उक्त बैठक नहीं कराई गई।श्री शाहरुख ने जल्द बैठक कराके उचित दर विक्रेता की दुकान के आवंटन की मांग की।ग्राम पंचायत गोगावा के प्रधान पति अरविंद कुमार ने शिकायतीपत्र देकर कहा कि गाटा संख्या 211 स्थित ग्राम गोगावा सरकारी कागज़ात में बंजर दर्ज है जिस पर यूकेलिप्टस के 35 पेड़ लगे थे जिसकी मालियत लगभग ₹80000 थी।जिसे बीते 19 तारीख को गांव के ठेकेदार ने कटवा लिया।प्रधान पति ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।इसके अलावा मनोज कुमार व कमल प्रकाश ने तहसीलदार न्यायालय की पत्रावली तलाश करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।ध्यानी आदि ने पट्टे की भूमि की पैमाइश व अवैध हस्तक्षेप रोकने की दरखास दी।इसके अतिरिक्त खाद एवं रसद विभाग,विधुत विभाग,अवैध हस्तक्षेप रोकने,पैमाइश,सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई।कुल 61 शिकायत दर्ज की गई जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,क्षेत्राधिकारी पुलिस,वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य व ग़ुलाम रसूल,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,रामकेवल यादव,राम दुलारे तिवारी,बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
[21/11, 2:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान की रिपोर्ट*

*सपा अधिवक्ता सभा द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा*

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा तहसील रुदौली के किसानों व आम जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने के लिए जिलाधिकारी अयोध्या को सम्बोधित उपजिलाधिकारी रुदौली के माध्यम से 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि गेहूं की बुवाई के समय खाद का संकट है खाद उपलब्ध कराकर खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय।सरकारी केंद्रों पर किसानों का धान खरीदा जाय तथा छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशाला भेजा जाए।नवाब बाजार चौराहा से नयागंज एहार मार्ग व ओहरी के सामने से देवकाली मार्ग बनवाने के साथ ही रेलवे स्टेशन उपरगामीपुल व उसके दोनों ओर सड़कों का निर्माण कराया जाए।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को उचित माध्यम से भेजकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में सपा अधिवक्तासभा के तहसील अध्यक्ष अजीमुद्दीन एडवोकेट,महासचिव प्रमोद यादव,उपाध्यक्ष कुलभूषण यादव,राम मिलन यादव,मोहम्मद अनीस,वकार आलम,रमेश लोधी,गोरखनाथ तिवारी,अमरनाथ पांडे,अजय यादव,कमरुद्दीन,फजल अजीम व विशेष आमंत्रित सदस्य साहब शरण वर्मा,अब्दुल हई खान,मोहम्मद सहीम,मोहम्मद आमिर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
[21/11, 2:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान की रिपोर्ट*

*20 दिन बाद भी नहीं शुरू हो सकी पूर्ण रूप से धान की खरीद………दिनेश दुबे*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली के किसी भी क्रय केन्द्रों पर अभी तक धान की खरीद की सुचारू रूप से शुरुआत नही हुई है परन्तु भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे द्वारा किसानों के धान की खरीद न होने पर जिला प्रशासन से टेलीफोनिक वार्ता कर जानकरी लिया तो सभी केंद्र पर खरीद की बात चालू होने की बात बताई गई।जिसके बाद प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने रुदौली के विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का दौरा किया।जिसमें क्रय केंद्र के प्रभारियों द्वारा राइस मिलर्स द्वारा एग्रीमेंट न होने के कारण धान खरीद में दिक्कत बताया गया।प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने कहा है कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।सरकार कहती है कि बीते 1 नवम्बर से ही धान खरीद की शुरुआत हो चुकी है जबकी अभी तक न तो कोई क्रय केंद्रों पर नाममात्र 80 कु0 एसएमआई पटरंगा व अधिकतम 06कुं0 सचिव बरौली के द्वारा तौल कराकर रोक लगा दी गई है।किसान अगली फसल की बुआई कैसे करेगा।
श्री दुबे ने एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि धान की तौल रुदौली के पटरंगा,बरौली,ऐहार,गणेशपुर के सेंटरों पर तौल बंद है यदि आज तौल शुरू नही हुई तो 22 नवंबर को रुदौली अयोध्या का किसान धान की ट्राली लेकर लखनऊ की महापंचायत व विधानसभा लखनऊ के लिए कूच करेगा।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।किसान अपना धान ₹19 40 पैसे के स्थान पर 10 ₹11 में बेच रहा है केंद्र सरकार यदि एमएसपी को गारंटी कानून बना दें तो किसान अपना धान व खाद्यान्न व्यापारी के हाथ भेजें या सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचे। एमएसपी को सरकार गारंटी कानून नहीं बनाना चाहती है।किसानों के दबाव में तीनों कृषि कानून वापस ले लिया है लेकिन जबतक एमएसपी को गारंटी कानून नहीं बनाया जाएगा तबतक किसान दिल्ली छोड़ कर घर वापस नहीं जाएगा।ज्ञापन देने वालों में सुखदेव सोनकर,रंगीलाल,रामजीत यादव,शिव शंकर,उमेश कुमार,नीतू,मालती,अनीता,सावित्री,रेखा सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
[21/11, 2:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

*माइनरों में मानक विहीन हो रहा सिल्ट सफाई का कार्य*

*माइनर सफाई में ठेकेदार लिख रहे सरकारी धन बर्बादी की इबारत*

*सुल्तानपुर ब्रांच की रानीमऊ माइनर बयां कर रही सफाई की हकीकत*

भेलसर(अयोध्या)यूपी में भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात हो रही है और योगी सरकार द्वारा कहीं कहीं ये सख्ती दिखाई भी दे रही है।लेकिन जिम्मेदार अफसरों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते ये सख्ती रूदौली के नहर विभाग के ठेकेदारों पर बिल्कुल नही दिख रही है।यही कारण है विगत तीन वर्षों से कागजों पर माइनर की सफाई हो जाती है लेकिन सच्चाई कोसों दूर है।जिसका जीता जागता सुल्तानपुर ब्रांच अन्तर्गत रानीमऊ माइनर है।जिसमें सिल्ट सफाई के नाम पर ठेकेदार ने मानकों की धज्जियां उड़ा दी।ऐसा नही इससे अफसर वाकिफ नही है बल्कि जिम्मेदार लोग जान बूझकर अंजान बने हुए है।
बताते चलें कि इन दिनों तहसील रूदौली में रजबहा और माइनरों में सिल्ट सफाई का कार्य जोरों से चल रहा है और इसमें ठेकेदारों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है।देखा गया कि रजबहा माइनरों की सिल्ट सफाई का जो मानक है उस पर जिम्मेदार लोग कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है।जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते मानक विहीन सिल्ट सफाई का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।माइनरों रजबहों की सफाई में केवल और केवल शासन को दिखाने की कोशिश की जा रही है लेकिन असल बात कुछ और लग रही है।क्षेत्रीय किसान बुधई वर्मा व जय सिंह सहित मवई जिला पंचायत सदस्य रमला देवी ने रानीमऊ माइनर की सफाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि माइनर सफाई के नाम पर ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।हकीकत जानने के लिए जब रानीमऊ माइनर में सफाई का अवलोकन किया तो माइनर के हेड के पास से लगभग 30 मीटर तो सफाई की गई।उसके बाद पूरी की पूरी माइनर छोड़ दी गई।3 किलोमीटर की इस माइनर में लगभग 500 मीटर भी मानक अनुरूप सफाई नही की गई।यही हाल कोटवा सिपहिया माइनर,नेवरा माइनर,मांगी व रामसरन दासपुर माइनर का है जिसमें सिल्ट सफाई के नाम पर ठेकेदार द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।इस संबंध में राजकुमार शुक्ला अवर अभियंता सुल्तानपुर ब्रांच ने बताया कि रानीमऊ माइनर में सफाई की लापरवाही की शिकायत मिली है।जब तक सभी माइनरों की सफाई मानक अनुरूप नही होगी पेमेंट नही किया जाएगा।
[21/11, 4:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या-बाराबंकी सीमा पर बनेगा बस अड्डा, रखी गई नीव।

अयोध्या। अयोध्या-बाराबंकी की सीमा पर जल्द ही बस स्टेशन तैयार हो जाएगा। शनिवार को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने बस स्टेशन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। चुनावी वर्ष में बस स्टेशन का शिलान्यास कार्यक्रम चुनावी कार्यक्रम की तरह सजा हुआ दिखाई पड़ा। विधायक ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। विधायक ने क्षेत्र में सुहासा पुल, रारी पुल, मिनी स्टेडियम, नगर पालिका सहित सड़कों का निर्माण के बारे में बताया। वहीं, अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह पूरी तरह चुनावी मोड में भाषण देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास की गति को निरंतरता देने के लिए एक बार पुन: आपके बीच में विधायक सतीश चंद शर्मा पर विश्वास जता सकते हैं। उन्होंने कहा जैसे मोदी और योगी की जोड़ी काम कर रही है वैसे ही यहां लल्लू सिंह और सतीश शर्मा की जोड़ी विकास का कार्य कर रही है। कार्यक्रम को सुरेंद्र मिश्रा, दिलीप मिश्रा, अवधेश श्रीवास्तव, चेयरमैन जगदीश गुप्ता, देवानंद पांडेय, मुलायम सिंह यादव आदि ने संबोधित किया। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी ने किया। एसडीएम विजय त्रिवेदी, प्रदीप सिंह, जितेंद्र सिंह रिकू, अभिषेक वर्मा, हरीश द्विवेदी, कमलाकांत द्विवेदी, जवाहर वर्मा मौजूद रहे।रामसनेहीघाट के धरौली बैशनपुरवा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने वाला बस स्टेशन 4.41 हेक्टेयर में तीन करोड़ 37 लाख की लागत से बनेगा। इसमें चारों तरफ बाउंड्रीवाल, एक बस स्टेशन भवन, इंटरलाकिग यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था, शौचालय ब्लाक सहित अन्य सुविधाएं होंगी।
[21/11, 4:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
डीजीपी मुकुल गोयल कल अयोध्या के दौरे पर।राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का लेंगे जायजा। राम जन्मभूमि परिसर व अवध विश्वविद्यालय में सुरक्षा को लेकर होगी बैठक। सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद। एडीजी सिक्योरिटी, पीएसी सीआरपीएफ व आईबी के उच्च अधिकारी भी रहेंगे मौजूद। अयोध्या में दर्शन पूजन भी करेंगे डीजीपी मुकुल गोयल।
[21/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *▶️प्रयागराज*

*इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम आदेश*

*कांस्टेबलों को मिलेगा दारोगा के बराबर वेतन*

*16 साल की सेवा पूरी कर चुके कांस्टेबलों को सुविधा*

*1998 या उससे पहले नियुक्त कांस्टेबलों के लिए सुविधा*

*हाईकोर्ट ने दिया यूपी सरकार को आदेश*
[21/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
संत समिति अयोध्या के अध्यक्ष राम मंदिर आंदोलन के में सक्रिय भूमिका निभाने वाले महंत कन्हैया दास की हालत बिगड़ी। पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में लाइव स्पोर्टिंग सिस्टम पर है महंत कन्हैया दास। पिछले काफी समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे महंत कन्हैया दास। पिछले साल हुआ था कोरोना। इंदौर में फेफड़े का चल रहा था इलाज।स्वास्थ्य में सुधार ना होने की वजह से पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में 15 दिन पूर्व कराया गया भर्ती।
[21/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न।कार्यसमिति की बैठक में शरीक होने आए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह का बयान।सरदार परविंदर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की किया तारीफ।कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक वह कार्य किया जो आजादी के पूर्व कभी नहीं हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस एक जीवंत उदाहरण है।जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सपा दावा कर रही है कि वो उसकी देन है। नियम है जब तक 90% भूमि अधिग्रहण नहीं हो जाती तब तक उसका टेंडर नहीं हो सकता। 70% की भूमि अधिग्रहण होने के बाद सपा ने किया टेंडर। सपा की सरकार में 15 हज़ार करोड़ के खर्च की हुई थी घोषणा। उसी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को योगी सरकार ने साढ़े ग्यारह हजार करोड़ में ही बनवाया।इससे पता चलता है कौन व्यक्ति सिर्फ कागजों में बात करता है और कौन धरातल पर काम करवाता है। सभी पार्टियों द्वारा अब राम नाम जपने पर परविंदर सिंह ने कहा कि यह वही लोग हैं जिसने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी।जो कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नही बताएंगे जो तंज कसते थे आज इन सब को जनेऊ धारण करना पड़ रहा है। आज यह श्वेत वस्त्र धारी हो रहे हैं।आज टीका लगाकर मंदिर मंदिर घूम रहे हैं। प्रभु राम ने यह दिन दिखा दिया है कि उनको दर-दर भटकना पड़ रहा है और उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में पुनः उनको दर-दर भटकाने का कार्य करेगी।कृषि कानून वापस लेने पर बोले परविंदर सिंह। कहा पीएम मोदी का है विशाल हॄदय है।जो वृक्ष फलदार होता है वही झुकता है। मोदी ने किसानों की बेहतरी के लिए लाए थे कानून।कतिपय संगठनों को कुछ दिक्कत होने के कारण व लोकतंत्र की आवाज सुनते हुए बड़ा हृदय दिखाते हुए कानून वापस लिया गया। गुरु नानक पर्व पर तीनों कानून वापस लिए गए। सिख समाज उनको धन्यवाद देता है- सरदार परविंदर सिंह
[21/11, 7:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
ग्राम प्रधान की पिटाई का मामला। अखिल भारतीय प्रधान संघ का प्रयास लाया रंग। दबंग यज्ञदीप नारायण पांडे उर्फ सिकन्दर के खिलाफ एससी एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज।थाना पूराकलन्दर में दर्ज हुआ मुकदमा। थाना क्षेत्र के सनेथू गांव का मामला। जनपद के 70 से अधिक ग्राम प्रधान जमे रहे थाने पर।

About The Author

Taza Khabar