December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21दिसम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में 13 निस्तारित

अयोध्या21दिसम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में 13 निस्तारित

अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट

अयोध्या21दिसम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में 13 निस्तारित

अयोध्या21दिसम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में 13 निस्तारित

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 प्रार्थना पत्र में मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव की अध्यक्षता में फरियादियों की सुनवाई हुई।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 118 शिकायतों में मौके पर 13 का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत पुराय के प्रधान इंजीनियर सरफराज अहमद ने शिकायती पत्र देकर बताया कि राज्य वित्त/ 15वां वित्त योजना के अंतर्गत वीरू चौरसिया के घर से रमेश उर्फ करिया के घर के सामने खड़ंजे मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है परंतु राम मनोरथ व उनकी पत्नी मंजू देवी व अन्य अपने दबंगई के बल पर उसमें अवैध हस्तक्षेप कर रहे हैं व फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे हैं।उप जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर राजस्व व पुलिस टीम को करवाई के लिए निर्देशित किया। राम कैलाश वर्मा निवासी अख्तियारपुर ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके ग्राम भेलसर की भूमि के बंटवारे के मुकदमे में 31/ 1/24 को कुर्रा विभाजन हेतु हल्का लेखपाल को निर्देशित किया गया था परन्तु अब तक आदेश की अमल दरामद में कुर्रा विभाजन और रंगवेदी नक्शा हल्का लेखपाल द्वारा नहीं प्रेषित किया गया।ग्राम पंचायत भेलसर के ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य निहाल अख्तर ने शिकायती पत्र देकर बताया की गाटा संख्या 286मि0/0.0 50 हे0 उपनिवंधक कार्यालय हेतु सुरक्षित है जिससे सटी हुई गाटा संख्या 287 है जो तालाब है। 1086 मि0/0.0 44 हे0 व 1085/0.0 11 हेक्टेयर बंजर है बताया कि पूर्व प्रधान नौशाबा अंजुम द्वारा तालाब का सुंदरीकरण भी कराया गया था।आरोप है कि गाटा संख्या 1084 आबादी की भूमि है जिस पर अरशद हुसैन व मुस्ताक अहमद का अवैध कब्जा है। मौजूदा प्रधान से साठगांठ करके उपनिबंधक कार्यालय का निर्माण अपने यथा स्थान पर नहीं कराया जा रहा है बल्कि तालाब की भूमि पर बढ़कर निर्माण कराया जा रहा है। मौजूदा प्रधान अपने मेली मददगार लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उपनिबंधक कार्यालय का निर्माण अपने यथा स्थान पर न कराके अन्यत्र स्थान पर कराया जा रहा है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की। इश्तियाक अहमद निवासी मीर मऊ ने शिकायती पत्र देकर कहा उसके बंटवारे के मुकदमे में अंतिम आदेश दिनांक 3/7/2023 को हो गया था परंतु अब तक आदेश का अनुपालन मौके पर नहीं कराया गया जबकि इससे पूर्व 7/5/24 को न्यायालय द्वारा राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया जा चुका है।
इसके अलावा राजस्व, पुलिस, पैमाईश, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास,अवैध हस्तक्षेप आदि से सम्बंधित शिकायतें दर्ज की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक राम चन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस आशीष निगम,तहसीलदार राजेश वर्मा,कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष मवई व थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.