अयोध्या21दिसम्बर 25*कैंट स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से दो नाबालिग किशोरियां सुरक्षित बरामद, मां की डांट से नाराज होकर दिल्ली भाग रही थीं
#AyodhyaNews #AyodhyaCantt #RPF #ChildSafety #ChildLine #UPNews
=================
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता से दो नाबालिग किशोरियों को सुरक्षित बरामद किया गया। दोनों किशोरियां अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की कोशिश कर रही थीं। पूछताछ में सामने आया कि वे मां की डांट से नाराज होकर बिहार से घर छोड़कर निकल आई थीं। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।
यह मामला उस समय सामने आया, जब बिहार के किशनगंज से राजस्थान के अजमेर जा रही अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर रुकी। नियमित जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों को ट्रेन में दो किशोरियां संदिग्ध और लावारिस अवस्था में मिलीं। दोनों की उम्र लगभग 14 और 15 वर्ष बताई गई। संदेह होने पर आरपीएफ ने उनसे पूछताछ की और सुरक्षा में लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की।
आरपीएफ की पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के दामू चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में रहने वाली अपनी एक सहेली से मिलने जा रही थीं, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। दोनों बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं।
इसके बाद चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई। चाइल्ड लाइन ने दोनों किशोरियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और फिर उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरियों की काउंसलिंग कराई और उनके परिजनों से संपर्क किया।
परिवार से संपर्क होने पर पता चला कि एक किशोरी की मां ने उसे मोबाइल फोन पर किसी से बात करने से मना किया था और फोन छीन लिया था। इसी बात से नाराज होकर किशोरी ने अपनी सहेली के साथ दिल्ली भागने की योजना बनाई थी। दोनों परिवारों ने बेटियों के लापता होने की जानकारी न मिलने पर काफी चिंता जताई थी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया कि दोनों किशोरियों की माताएं जिला मुख्यालय पहुंचीं। समिति के समक्ष पेशी और काउंसलिंग के बाद दोनों नाबालिगों को उनकी माताओं को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की निगरानी और देखभाल के लिए पूरी रिपोर्ट बाल कल्याण समिति मुजफ्फरपुर को भेजी जा रही है।
चित्र – काल्पनिक

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*