November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21अगस्त25*ग्राम रोजगार सेवकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे से किया इनकार, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या21अगस्त25*ग्राम रोजगार सेवकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे से किया इनकार, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या21अगस्त25*ग्राम रोजगार सेवकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे से किया इनकार, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक उपाध्यक्ष आशाराम पाल व महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य से इनकार करने के संबंध में मवई खंड विकास अधिकारी भावना यादव को ज्ञापन सौंपा।
ब्लाक महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में जब खेतों में जहरीले सर्पो, बिच्छुओं जैसे जंगली जीवो का खतरा होने के कारण बिना संसाधन व सुरक्षा के क्रॉप सर्वे का कार्य करना संभव नहीं है,जबकि पूर्व में किए गए क्राप सर्वे व अन्य कार्यो का भुगतान अभी तक लंबित है।
शासन ने 30 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी किया था। इसमें लेखपालों की जगह प्राइवेट सर्वेयर से डिजिटल क्रॉप सर्वे कराने का निर्देश दिया गया था। कृषि विभाग जिलाधिकारियों के माध्यम से सर्वेयरों का चयन कर रहा है। विभाग इनके मानदेय और प्रोत्साहन की व्यवस्था भी करेगा।आदेश में ग्राम रोजगार सेवकों को भी सर्वेयर के रूप में शामिल किया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने इसका विरोध किया है।
उनका कहना है कि वे कई कारणों से यह काम नहीं कर सकते।ग्राम सेवकों के पास उचित क्षमता वाले स्मार्टफोन नहीं हैं। वे पहले से ही मनरेगा, बीएलओ, आवास सत्यापन, एनएमएमएस और जियो टैग जैसे कई कामों में व्यस्त हैं। एग्रीस्टैक क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का काम है, जो ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित नहीं है।सेवकों ने पिछले कार्यों के भुगतान न होने का मुद्दा भी उठाया है। 2020 में ईओएल सर्वे, 2019 में मिशन अंत्योदय सर्वे और चुनाव ड्यूटी का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने भी सर्वे की जटिलता और तकनीकी समस्याओं को देखते हुए इस काम से दूरी बनाई है।
इस मौके पर ब्लाक उपाध्यक्ष आशाराम पाल,महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता,आशीष कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, सर्वेश कुमार,धर्म शंकर चौरासिया, अरविंद कुमार, बृजमोहन, सरजू प्रसाद,कृष्ण मगन,अमित कुमार, कन्हयालाल, राजेश कुमार, दुःखराज, सुनील,वेद प्रकाश सोनी,आशुतोष सिंह,प्रेमचंद यादव,अलीम खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।