July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21अक्टूबर23*ज्वाला आ गयी दर्शन कर लो के जयकारों के साथ सम्पन हुआ शोभायात्रा

अयोध्या21अक्टूबर23*ज्वाला आ गयी दर्शन कर लो के जयकारों के साथ सम्पन हुआ शोभायात्रा

अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट यूपीआजतक।

अयोध्या21अक्टूबर23*ज्वाला आ गयी दर्शन कर लो के जयकारों के साथ सम्पन हुआ शोभायात्रा

भेलसर(अयोध्या)श्रीमहाकाली मंदिर टेढ़ी बाजार में महाकाली पूजा समिति वैष्णो धाम द्वारा मां ज्वालाजी की ज्योति दर्शन को विशाल शोभा यात्रा नगर क्षेत्र में बैन्ड बाजे के साथ निकाली गयी।वैष्णो धाम में मनोरम झरना व पहाड़ों के बीच भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का विहंगम दृश्य,वैष्णो देवी की गुफा एवं आदि शक्ति माँदुर्गा,कालीजी,हांटेड हाउस भौकाल व खाटू श्यामजी का भव्य दरबार की विशेष झांकी दिखाई जाएगी।
विदित हो कि हिमाचल प्रदेश से महाकाली पूजा समिति के आदित्य वैश्य,अरविंद साहू,अमर मिश्रा,संजय साहू,अंगद कौशल व किशन गुप्ता द्वारा ज्वाला देवीजी की ज्योति लोगों के दर्शनार्थ रुदौली लायी गयी।नगर भ्रमण में समिति के सभी लोग,धर्म प्रेमी बंधु,महिलायें व बच्चे भारी संख्या में शामिल रहे।तदुपरांत महाकाली मंदिर टेढ़ी बाजार में ज्वाला माई की ज्योति श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार स्थापित कर दी गयी।इसी के साथ ही वैष्णो धाम में मनोरम झरना व पहाड़ों के बीच भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का विहंगम दृश्य,वैष्णो देवी की गुफा व खाटू श्यामजी का दरबार आदि झांकियों को लोगों के दर्शन को महाकाली मंदिर के कपाट खोल दिए गये। शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशल,वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार वैश्य,विवेक कुमार वैश्य,अमन कौशल,शेखर गुप्ता,राजा कौशल,प्रसून आर्य,आकाश कौशल,संदीप कौशल,शिवराम कौशल,आयुष्मान गुप्ता,विनय गुप्ता,सतीश वैश्य,अंकित कुमार,हर्षित वैश्य,अभिषेक गुप्ता,अखिल कौशल,शनि कौशल व पंडित रवि प्रकाश ओझा आदि शामिल रहे।

Taza Khabar