अब्दुल जब्बार
अयोध्या20सितम्बर25*रूदौली के सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग एक साल बाद हुआ डीएम का आगमन
फरियादी एक साल तक करते रहे है डीएम का इंतजार
294 शिकायतों मे 11 का मौके पर निस्तारण
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फूंडे की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान 294 शिकायते आई जिसमे 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी फुंडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मूल उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना है।डीएम ने विशेष रूप से राजस्व विभाग की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली और स्वास्थ्य विभाग के मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।जिलाधिकारी ने रूदौली नगर में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द स्थायी समाधान के लिए अधिशासी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने अच्छे कार्यों के लिए उपजिलाधिकारी विकास धर दूबे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक फातिमा हसन की प्रशंसा की।
समाधान दिवस में मौजूद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि तहसील दिवस में पुलिस विभाग से जुड़ी सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया है। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हों।एसएसपी ने यह भी कहा कि वह स्वयं इस पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम और एसएसपी ने जनता को भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य केवल शिकायत सुनना नहीं बल्कि मौके पर समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत पहुंचाना है।
ग्राम भेलसर निवासी मो अबुजर पुत्र मो हलीम ने डीएम से राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ी करण के समय भेलसर ग्राम के लगभग 25 गाटाओ से रकबो का पुनर्ग्रहण कर लिया लेकिन लगभग 20 साल बाद भी पुनर्ग्रहण की भूमि का खतौनी मे अंकन नही किया गया जिससे आए दिन विवाद होता रहता है। डीएम ने एसडीएम को अमल दरामद कराने के आदेश दिया। ग्राम गोगावा निवासी रमा शंकर , प्रवेश कुमार आदि ने शिकायत किया कि नगर पालिका परिषद रुदौली की ओर से नाली निर्माण कराया जा रहा था सीधी नाली निर्माण कराने मे दो नीम के पेड़ आ रहे थे जिसे अधिशाषी अधिकारी रुदौली ने पेड़ काटने का प्रमीशन वन विभाग से लेकर कटवाने को कहा था।पीड़ित का आरोप है कि सभासद के पति ने बिना प्रमीशन के पेड़ कटवा डाला जिसकी जाच करने गए वन विभाग के कर्मियों ने जांच के समय मिले गवाह के ऊपर ही पेड़ काटने का मुकदमा दर्ज करा दिया जिस पर डीएम ने मामले को एसएसपी गौरव ग्रोवर को देखने को कहा। श्री ग्रोवर ने कोतवाल रुदौली से निदोषों का नाम निकाल कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये।
शनिवार को इस बार रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे को रूदौली तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आना था जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के आने के बाद फरियादी डीएम का इंतजार करते रहे। जिलाधिकारी लगभग एक बजे जैसे ही तहसील दिवस मे आए फरियादियों की भीड़ अचानक बढ़ गई जिसे सभालने के लिए तहसील कर्मी व होमगार्ड लगे रहे। इस दौरान एसडीएम रुदौली विकास धर दूबे , तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता ,डिप्टी सीएमओ पी के गुप्ता ,जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय त्रिपाठी ,बीडीओ रुदौली अमित त्रिपाठी ,बीडीओ मवई भावना यादव ,सीओ रुदौली आशीष निगम, कोतवाल रूदौली संजय मौर्या सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा
कौशाम्बी28सितम्बर25*25 हजार रुपए के इनामिया वांछित लूट के अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कौशाम्बी28सितम्बर25*मंथरा के कान भरने पर कैकेयी ने मागां भरत को राजतिलक तो राम को वनवास*