September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या20सितम्बर25*पूर्व मंत्री रुश्दी मियां ने ग्राम कोंडरा व होलूपुर में दिवंगत परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना

अयोध्या20सितम्बर25*पूर्व मंत्री रुश्दी मियां ने ग्राम कोंडरा व होलूपुर में दिवंगत परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना

अब्दुल जब्बार

अयोध्या20सितम्बर25*पूर्व मंत्री रुश्दी मियां ने ग्राम कोंडरा व होलूपुर में दिवंगत परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना

भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने विगत दिनों हुई दो दुखद घटनाओं पर शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने ग्राम कोंडरा निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा बक्श सिंह के निधन की खबर सुनकर उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान रुश्दी मियां ने कहा कि शारदा बक्श सिंह का निधन क्षेत्र की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की।
इसी क्रम में ग्राम होलू पुर निवासी लल्ला जायसवाल की विद्युत करंट लगने से हुई असामयिक मृत्यु की खबर पाकर रुश्दी मियां शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि लल्ला जायसवाल का अचानक जाना सभी के लिए गहरा आघात है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इन मौके पर पूर्व प्रधान इदरीश खां,समाजसेवी दानिश हुसैन, फरहान खां,पत्रकार मुदस्सिर हुसैन,अवल सिंह,चांचूर सिंह, मान धाता सिंह,गिरिराज शुक्ला, डब्बू श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।

Taza Khabar