अयोध्या20सितम्बर*साकेतवासी महन्त रामनाथदास को संतो ने किए नमन, भण्डारा आयोजित
फ़ोटो
अयोध्या। विजय राघव निवास मंदिर ऋणमोचन घाट के पूर्वाचार्य महन्त रामनाथदास की 5वीं पुण्यतिथि रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
इस मंदिर के वर्तमान महन्त रामउजागिर दास के द्वारा सुबह मन्दिर में विशेष पूजन अर्चन हुवा। साकेत वासी महंत रामनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम्नांजलि दिए। जबकि कथा वाचक विजय कृष्ण शास्त्री ने उनको सच्चा संत बताएं। इस मौके पर विराट भंडारे का भव्य आयोजन हुवा। कार्यक्रम में आये सन्तो ने प्रसाद ग्रहण किए। महन्त राम उजागिर दास ने सभी को दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किये।
कार्यक्रम में महन्त करुणानिधानशरण, महन्त रामभद्रशरण, महन्त मुरलीदास, महन्त प्रमोदशरण, महंत राधेश्याम रामायणी आदि शामिल रहे।
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें