अयोध्या20मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ प्रमुख खबरें
…गरीबों के उत्थान में संस्था को डोनेट करें और इन्कम टैक्स में छूट पाएं।
सहाय सेवा ट्रस्ट रामगंज गोसाईगंज ,अयोध्या।
गोसाईगंज,अयोध्या। उत्तर प्रदेश। दोस्तों अक्सर ऐसा देखा जाता है। कि लोग कहते हैं कि, मेरे दिल में गरीब असहायों के लिए बहुत कुछ करने की जज्बा है। लेकिन बजट नहीं अलाऊ करता बजरंगबली की कृपा से सहाय सेवा ट्रस्ट को 80 G सर्टिफिकेट मिल गया है। अब आप दिल खोलकर संस्था को डोनेट कर सकते है। और पुण्य के भागीदार बन सकते है। आपका दान सीधे संस्था के बैंक खाते में जाएगा।आपको जो रेसिप्ट मिलेगी उससे आप इन्कमटैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है। आपका दिया हुआ दान शत, प्रतिशत जरूरतमन्द के लिए मददगार साबित होगा। कार्य निशुल्क भोजन, रक्तदान शिवर, नशा मुक्ति शिविर, गरीब कन्याओं की शादी, इलाज आर्थिक मदद मे खर्च किया जाता है। सहाय सेवा ट्रस्ट रामगंज, गोसाईगंज जनपद अयोध्या। आपका सुख, दुख का सच्चा साथी सहाय सेवा ट्रस्ट।
[20/05, 2:55 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: .▶️…..अयोध्या।
अयोध्या आई थी ज्योति मल्होत्रा, रामलला दर्शन मार्ग का वीडियो वायरलः
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा अयोध्या भी आई थी। रामलला के दर्शन मार्ग से जय श्रीराम कहते हुए उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 32 सेकेंड में वीडियो में वह रामलला की धरती को पावन बता रही है। उसने माथे जय श्रीराम का टीका भी लगा रखा है।यह वीडियो देखने में सर्दी के मौसम का लग रहा है। यह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का लग रहा है। जिसमें वह रामलला का दूर से दर्शन करने के लिए कह रही है। वह जहां खड़ी है वह स्थान पीसीएफ सेंटर के पास है। वीडियो में ज्योति के पीछे अमावा मंदिर का शिखर कलश दिख रहा है जो कि रामलला के दर्शन मार्ग से सटा हुआ है। अब ज्योति अयोध्या कब आई, उसके साथ कितने लोग आए, कहां-कहां घूमें और अयोध्या में कहा पर रहे और किस किस से संपर्क किया। इन बिंदुओं को तलाशा जा रहा है।
अयोध्या।
अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल को मिली क्लीन चिट, सीएमओ सुनील कुमार बनियान ने दी क्लीन चिट, जांच के बाद नहीं सिद्ध हुआ आरोप, जांच कमेटी का हुआ था गठन,कूरेभार सुल्तानपुर निवासी गौरव मिश्रा ने अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लगाया था लापरवाही और पैसा वसूलने का आरोप, वेंटिलेटर पर मृत बच्चों को रखने का लगा था आरोप, वीडियो में वेंटिलेटर से उठाकर ले जाते समय बच्चा था जीवित, सीएमओ सुनील कुमार बनियान ने अस्पताल संचालन की दी अनुमति, अनशील किया गया वार्ड,कोतवाली नगर के देवकाली क्षेत्र में है अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल।
[20/05, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
गुप्तार घाट को पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा विकसित, जगह-जगह बनाई जा रहे सेल्फी प्वाइंट, आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे सेल्फी, आज गुप्तार घाट पर जिला प्रशासन,सेना कैंटोनमेंट बोर्ड और विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से दो जगह का किया गया सुंदरीकरण, एक स्थान पर 1971 युद्ध के हीरो रहे फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की स्टेचू का किया गया अनावरण,दूसरी जगह पर 1965 और 1971 के युद्ध में अपना जलवा दिखा चुका टी55 टैंक को किया गया स्थापित, दोनों जगहो पर पर्यटक ले सकेंगे सेल्फी,इस मौके पर कमिश्नर गौरव दयाल, डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ जिज्ञासा राज रही मौजूद।
[20/05, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
शराबी पति ने पत्नी के गले पर चाकू मार कर किया घायल, घायल पत्नी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,पत्नी की हालत स्थिर,पति मुरारीलाल ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद की थी दूसरी शादी, पहली पत्नी से चार और दूसरी पत्नी से तीन बच्चे, सातों बच्चों को पत्नी सुशीला दूसरों के घरों में काम करके पाल पोस रही है, शराब के पैसे मांगने पर पति-पत्नी में हुआ विवाद, पति ने चाकू से मार कर पत्नी को किया घायल, कोतवाली नगर के पहाड़गंज का मामला।
[20/05, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या आई थी ज्योति मल्होत्रा, रामलला दर्शन मार्ग का वीडियो वायरलः
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा अयोध्या भी आई थी। रामलला के दर्शन मार्ग से जय श्रीराम कहते हुए उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 32 सेकेंड में वीडियो में वह रामलला की धरती को पावन बता रही है। उसने माथे जय श्रीराम का टीका भी लगा रखा है।यह वीडियो देखने में सर्दी के मौसम का लग रहा है। यह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का लग रहा है। जिसमें वह रामलला का दूर से दर्शन करने के लिए कह रही है। वह जहां खड़ी है वह स्थान पीसीएफ सेंटर के पास है। वीडियो में ज्योति के पीछे अमावा मंदिर का शिखर कलश दिख रहा है जो कि रामलला के दर्शन मार्ग से सटा हुआ है। अब ज्योति अयोध्या कब आई, उसके साथ कितने लोग आए, कहां-कहां घूमें और अयोध्या में कहा पर रहे और किस किस से संपर्क किया। इन बिंदुओं को तलाशा जा रहा है।
[20/05, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल को मिली क्लीन चिट, सीएमओ सुनील कुमार बनियान ने दी क्लीन चिट, जांच के बाद नहीं सिद्ध हुआ आरोप, जांच कमेटी का हुआ था गठन,कूरेभार सुल्तानपुर निवासी गौरव मिश्रा ने अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लगाया था लापरवाही और पैसा वसूलने का आरोप, वेंटिलेटर पर मृत बच्चों को रखने का लगा था आरोप, वीडियो में वेंटिलेटर से उठाकर ले जाते समय बच्चा था जीवित, सीएमओ सुनील कुमार बनियान ने अस्पताल संचालन की दी अनुमति, अनशील किया गया वार्ड,कोतवाली नगर के देवकाली क्षेत्र में है अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल।
[20/05, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, छत के पंखे से लटका मिला शव, पुलिस के मुताबिक किशोर ने की आत्महत्या, पिता रहते हैं शहर से बाहर तो मां गई थी मायके, थाना तारून के ऊंच गांव की घटना।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,