अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या20नवम्बर23*दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति
भेलसर(अयोध्या)रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला की कल छठवें दिवस की लीला की प्रस्तुति की गई।जिसमें राजा दशरथ और कैकेई का संवाद दिखाया गया जिसमें राजा दशरथ से कैकेई ने अपने दो वरदान मांगे एक भगवान राम को वनवास व दूसरा भरत को राज गद्दी।उसको लेकर दशरथ व्याकुल हो गए। उन्होंने रानी कैकेई से इसके बदले कोई दूसरा वर मांगने का अनुरोध किया।रानी कोपभवन चली गई उसके बाद भगवान राम ने सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ पितृ और मातृ धर्म का पालन करते हुए वन की ओर रवाना हुए रास्ते में गंगा घाट पार करते वक्त केवट से उनकी मुलाकात हुई केवट राम संवाद हुआ। लोग इस लीला को देखकर काफी भावुक हुए तथा मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने कमेटी के समस्त कलाकारों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान प्रतिनिधि बनगांवा जितेंद्र यादव का वरिष्ठ पत्रकार व आदर्श श्री राम लीला समिति सरैठा नितेश सिंह ने स्वागत किया।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*