अयोध्या20नवम्बर23*अयोध्या सरयू तट पर जल पुलिस द्वारा संपन्न हुई छठ महापर्व*
अयोध्या। फोटो
अयोध्या सरयू तट पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य के उदय होने के साथ सूर्यदेव का पूजन किया छठ पर्व की महता के अनुरूप विधि विधान से सूर्यदेव को अर्घ्य देकर भांति भांति के फल तथा ठोकवा जैसी विशिष्ट मिष्ठान का भोग अर्पित किया इस दौरान आस्था,उत्साह व उल्लास चरम पर रहा व्रती महिलाओं के साथ सहयोगी के रूप में बड़ी संख्या, में पुरुष व बच्चे भी सरयू तट पर पहुंचे जिसके सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जल पुलिस व पुलिस मित्रों के सहयोग से छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव ,कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल लालमणि के कांस्टेबल कमरुद्दीन व पुलिस मित्र के विजय कुमार, अंकित मोदनवाल, सागर सोनी के द्वारा संपन्न किया गया!
*अयोध्या सरयू स्नान घाट पर डूब रही बच्ची के लिए बनी देवरूपी जल पुलिस*
अयोध्या प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में सरयू स्नान के दौरान अचानक काटन की वजह से बैरिकेडिंग में लगी जाल के नीचे से क्रास हो जाने से के कारण पलक पुत्री जयपाल जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष वैशाली गाजियाबाद की रहनी वाली है जो डूब रही थी तत्काल तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव व स्थानीय नाविक विशाल माझी,2 विशाल माझी बलराम यादव ने गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को सुपुर्द किया जिनके अथक प्रयास को देख कर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस को सैल्यूट कर और दिल से धन्यवाद दिया अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*