अब्दुल जब्बार
अयोध्या20जुलाई24*लोधी समाज ने मृत्यु भोज बन्द करने का लिया निर्णय
भेलसर(अयोध्या)वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी उत्थान समिति रुदौली अयोध्या द्वारा लोधी समाज की बैठक कर मृत्यु भोज बन्द करने का निर्णय लिया है।
समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित किया कि जमाने से चली आ रही रूढीवादी व्यवस्था मृत्यु भोज एक कुप्रथा है। राजस्थान सरकार ने तो कानून बनाकर मृत्यु भोज पर रोक लगा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव के मृत्यु के उपरान्त कुछ कर्मकांड जरूर किया था लेकिन मृत्यु भोज नही किया था।बैठक में राम केवल लोधी,राम मिलन लोधी, राम कैलाश, राम सनेही, जिया लाल, विष्णु पाल, अधिवक्ता अलगू प्रसाद सहित काफी से लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*
बिहार 19जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह आरोपियों को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार*
लखनऊ19जुलाई25*कांवड यात्रा मे सामिल होकर आराजक्ता फैलाने वाले विधर्मी गिरफ्तार.।*