अयोध्या20अगस्त24*चाणक्य परिषद ने अयोध्या में श्रावणी उपा क्रम का किया आयोजन।
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के तत्वाधान में विधि विधान और पूर्ण हर्षोल्लास के साथ अनेकों स्थानों पर श्रावणी उपाकर्म का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रमुख रूप से लक्ष्मण घाट गोपाल मंदिर अयोध्या धाम के झुनकी घाट पर भारी संख्या में स्नानादि के उपरांत श्रावणी पूर्णिमा के अति पावन पुनीत शुभ अवसर पर श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम ब्राह्मणों का प्रमुख पर्व ,त्यौहार है,
जिसमें नदी व जलाशयों में सभी ब्राह्मण उपस्थिति होकर विधि विधान के साथ प्रथम हेमाद्रिक संकल्प के साथ प्रक्रिया शुरू की जाती है, जिसमें वर्षभर में यवद्जीवन प्रयंत वाल्या अवस्था से लेकर वृद्धा अवस्था तक ज्ञात, अज्ञात, प्रायश्चित, समन का संकल्प के साथ में दश विधि स्नान जिसमें कई प्रकार के वस्तुओं औषधियों से स्नान कराया गया।जिसमे ब्रह्मण समाज एवम सर्व समाज के कल्याण के लिए रोग मुक्ति के लिए तथा प्रखर ज्ञान वर्धक ओजस्विता प्राप्त करने के लिए इस कार्यक्रम में ऋषि तर्पण, देव तर्पण, पितृ तर्पण एवम पितामह के आत्म तृप्ति के लिए तर्पण किया गया साथ में लुप्त पिंड का तर्पण किया गया। संध्या एवम सूर्योपस्थान हुआ सप्त ऋषियों एवम मां अरुंधती का पूजन गोपाल मंदिर लक्ष्मण घाट में विधि विधान से संपन्न हुआ जिसके मुख्य आचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी वैदिक जी के आचारत्व संचालन में संपन्न हुआ।
ब्राह्मण इस विशेष पूजा द्वारा श्रावणी महापर्व आयोजित कर वर्ष भर के लिए ऋषि परंपरा द्वारा ब्राह्मण को शुद्ध पूजित यज्ञोपवित प्रदान किया जाता हैं।
इस कार्यक्रम में प्रायश्चित स्वरूप दही, जौ का सेवन किया जाता है, जिसमे आध्यात्मिक शक्ति प्रदान किया जाता है।
संस्कृत दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। समाज के समस्त वर्गो को इस त्यौहार को मनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में विशेष पूजन पूर्ण विधि विधान से दिलीप राम त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने किया।
तथा मुख्य अतिथि आदरणीय आचार्य राधेश्याम मिश्र राष्ट्रीय महामंत्री के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहभागी रहे। श्री धीरज अग्निहोत्री रणंजय शास्त्री जी, सूर्य कांत मिश्र जी, श्री शेखर द्विवेदी श्री राजकुमार द्विवेदी श्री घनश्याम किशोर मिश्र श्री ब्रह्मदेव पांडेय श्री सुरेश पांडेय श्री हरिश्चंद्र पाठक श्री शिवम तिवारी श्री यशोदा नंदन रामायणी श्री मधुसूदन दास जी आचार्य श्री रामानंद त्रिपाठी जी श्री प्रकाश चंद्र शुक्ला जी श्री अभिनव मिश्रा जी श्री सिद्धांत पांडेय जी श्री कालिका प्रसाद मिश्रा जी श्री शिव चतुर्वेदी जी श्री गोपाल कृष्ण पांडेय जी श्री दिव्यांशु बाजपेई जी श्री आयुष पांडेय जी श्री देवेंद्र तिवारी जी राम यश दास जी, आचार्य राजेश तिवारी राघव जी, जगदम्बा मणि त्रिपाठी जी, मनोज मिश्र जी, विजय प्रकाश मणि त्रिपाठी जी, अवधेंद्र प्रापन्नाचार्य जी, महामंडलेश्वर आशुतोष दास जी कामधेनु मंदिर बड़ा अखाड़ा, गौरव जी, महंत विशंभर दास जी, शेखर द्विवेदी जी, हर्ष पांडेय जी, शिवाकांत मिश्र जी, प्रमोद पांडेय जी, ज्ञानेंद्र नागा जी अन्याय सम उपस्थित गणमान्य विप्र बंधुओं द्वारा श्रावणी उपाकर्म महोत्सव का कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ। इसी क्रम में सूर्य कुंड पर श्री सत्यदेव मिश्र जी, श्री क्षीरेश्वर दत्त मिश्र जी श्री महंत ओम प्रकाश मिश्र जी श्री रुपेश तिवारी जी श्री देवमणि तिवारी जी श्री सचिन तिवारी जी श्री धीरेंद्र पांडे जी श्री सूर्यकांत मिश्र जी श्री घनश्याम मिश्र जी श्री संतोष पांडेय जी आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*