*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या20अक्टूबर*कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान*
*दयानन्द शुक्ला का जनसम्पर्क अभियान जारी*
भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला ने क्षेत्र के दर्जनों गांव का भ्रमण कर जनसंपर्क किया।
सबसे पहले दयानंद शुक्ला पारा पहाड़पुर पहुंच कर ग्रामीणों से मिले उसके बाद गोगावा,भक्तनगर,सरैयां,लोहटी,रसूलपुर नेवादा,वनमऊ,भैसौली,दुल्लामऊ,बाबा मठ आदि गांवों का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।
ग्राम भैंसोली में वरिष्ठ कांग्रेसी बाबा शकील द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दयानन्द शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार से जनता त्रस्त हो गयी है।जनता महंगाई तथा बेरोजगारी से त्रस्त है।भाजपा सरकार ने जनता से जो वायदे किये थे उनको आज तक नही पूरा किया।दयानन्द शुक्ला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने आह्वान किया।इस अवसर पर मनीषा मिश्र,अशोक मिश्र,अनिल दीक्षित,सज्जू खाँ,रमेश शर्मा,हरिनारायण,राना सिंह,रामू पाठक,देश राज पाण्डेय,सती प्रसाद रावत आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*