November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या2नवम्बर25*समाजसेवी दानिश हुसैन के आवास पहुंचे बॉडी बिल्डिंग चैंपियन अदनान खान

अयोध्या2नवम्बर25*समाजसेवी दानिश हुसैन के आवास पहुंचे बॉडी बिल्डिंग चैंपियन अदनान खान

अयोध्या2नवम्बर25*समाजसेवी दानिश हुसैन के आवास पहुंचे बॉडी बिल्डिंग चैंपियन अदनान खान

भेलसर(अयोध्या)बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले अदनान खान ने शनिवार को समाजसेवी दानिश हुसैन के आवास इकराम मंजिल कोठी नेवरा पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान दोनों के बीच समाज में युवाओं की भूमिका,फिटनेस और सकारात्मक सोच पर विस्तार से बातचीत हुई।
समाजसेवी दानिश हुसैन ने अदनान खान की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्षेत्र के युवा अदनान जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लें, जिन्होंने मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है।अदनान खान ने भी कहा कि दानिश हुसैन जैसे समाजसेवियों का मार्गदर्शन और सहयोग युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। मैं चाहता हूँ कि हमारे इलाके के अधिक से अधिक युवा खेल और फिटनेस की दिशा में आगे बढ़ें।
इस मौके पर पूर्व प्रधान इदरीश खां,पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, सॉफ्ट वेयर इंजीनियर सुमित, इंजमाम हुसैन,बाबा इखलाक खां,अबू तालिब आदि ने अदनान खान का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Taza Khabar