November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या2नवम्बर25*पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने लाइफ केक शाप का किया उदघाटन

अयोध्या2नवम्बर25*पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने लाइफ केक शाप का किया उदघाटन

अयोध्या2नवम्बर25*पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने लाइफ केक शाप का किया उदघाटन

भेलसर(अयोध्या) सपा नेता व पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने ग्राम नेवरा स्थित निशात अली खां मार्केट में लाइफ केक शाप का उद्घाटन फीता काट कर किया।
इस अवसर पर रुश्दी मियां ने कहा कि इस प्रकार की शाप खुलने से अब नेवरा व उसके आसपास के गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी।अभी तक इन सभी चीजों की आवश्यकता पड़ने पर लोगों को इसे लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था।लेकिन अब यह सुविधा नेवरा गांव में भी उपलब्ध हो गई है।लाइफ केक शाप के मालिक अरमान अली ने बताया कि मेरी लाइफ केक शाप पर केक,पिज्जा,बर्गर,काफी, पेस्टी,पेटीज,चाकलेट,हर प्रकार की नमकीन,मीठे ताजे बिस्किट,रस व खारी बर्थडे केक उचित मूल्य पर मिलेगी। कोई भी लोकल आइटम यहां नहीं मिलेगा।क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाएगा।होम डिलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां,सपा नेता शाह मसूद हयात गजाली,पूर्व प्रधान कदीर खां,ग्राम प्रधान रसूलपुर नेवादा सुरेश कुमार,हरिश्चंद वर्मा,पूर्व प्रधान इदरीश खां,इशरत अली खां,बबलू खां नेवरा,गुल्लू सिंह,बाबा जगजीवन दास, मुजतबा खां,चंद्रकुमार कौशल,फूलचंद यादव,राजकुमार यादव,सुरजीत सिंह,फहीम बाबा,डब्बू शर्मा,शाहिद अली खां,सरफराज खां,नूर आलम,इशराक खां आदि लोग उपस्थित थे।

Taza Khabar