अब्दुल जब्बार
अयोध्या2नवम्बर24*रुदौली के ओला ड्राइवर का शव प्रतापगढ़ में हाइवे किनारे घनी झाड़ी में मिला
युवक की हत्या कर फेंका गया है शव
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के भौली गाँव निवासी ओला ड्राइवर का शव प्रतापगढ़ में हाइवे किनारे घनी झाड़ी में मिला।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान कर सूचना कोतवाली रुदौली भेजी।
जानकारी के अनुसार मो. जफर(27)वर्ष पुत्र जहीर अहमद निवासी ग्राम भौली कोतवाली रूदौली लखनऊ में रहकर ओला कार चलाता था।बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने लखनऊ के चारबाग से मृतक को प्रतापगढ़ जाने के लिए प्राइवेट बुककर ओला लेकर निकले थे।शुक्रवार को सुबह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग सरायसागर महिंद्रा एजेंसी के समीप एक व्यक्ति के शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर सूचना कोतवाली रुदौली पुलिस को दी।कोतवाली रुदौली की पुलिस ने सूचना मृतक के परिवार को दी।सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।कोतवाली देहात प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि मृतक के परिजन शकील अहमद व अन्य की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एवं मामले की जाँच की जा रही है।मौके पर एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह,सीओ सिटी,कोतवाली देहात पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची है।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण