ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या2दिसम्बर24*बार्ड पार्षदों ने नगर अपर आयुक्त व जल निगम अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
दीपोत्सव क्षेत्र लक्ष्मण घाट वार्ड में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ,पूर्व पार्षद स्वर्गद्वार वार्ड महेन्द्र शुक्ला ने डेढ़ महीने से महापौर ,नगर निगम ,जलनिगम के अधिकारियों को वार्ड में सड़कों पर व स्थानीय जनता के घरों में बह रहे सीवर समस्या की जानकारी देने के बाद भी वार्ड में चोक सीवर लाइन की समस्या का निदान न कराने पर नगर अपर अपर आयुक्त अनिल सिंह और जलनिगम अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से 04/12/2024 तक वार्ड की चोक सीवर समस्या के निदान की मांग की है अगर 04 तारीख तक वार्ड की चोक सीवर समस्या का निदान नही हुआ तो महेन्द्र शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन पर उन्हें काला झंडा दिखाकर जनता की तरफ से विरोध प्रदर्शित करेंगे ।महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डेढ़ महीने से वार्ड की क़ई गलियों की सीवर लाइन चोक है जनता के घरों में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है मेले में आये श्रद्धालुओं को सड़क पर बह रही गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है ।डेढ़ महीने से पार्षद प्रिया शुक्लाऔर उनके प्रतिनिधि महेन्द्र शुक्ला ने महापौर, नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त,जलनिगम के अधिशाषी अभियंता ,जलनिगम एई,तोशिबा सीवर सफाई कंपनी को चोक सीवर समस्या से पत्र,फ़ोन,व्हाट्स एप्प के माध्यम से अवगत कराया था किंतु किसी अधिकारी ने इस समस्या को गम्भीरता से नही लिया पार्षद का आरोप है कि अधिकारी पूर्णतया बेलगाम हो गए है जनता और जनप्रतिनिधि के माध्यम से बताए गए समस्याओं को बिल्कुल ध्यान नही देते ।अधिकारीगणो का पूरा ध्यान केवल लूट घसोट में लगा हुआ है जनहित के लिए कोई कार्य नही कर रहे है ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..