अयोध्या2अगस्त25*रामनवमी अयोध्या में एक बार फिर विकास के नाम पर लोगों का आशियाना गिराने की तैयारी में है रेल प्रशासन.
इलाहाबाद और लखनऊ रेलवे लाइन के बीच से बाईपास रेल लाइन के निर्माण को लेकर भारी विरोध हो रहा है। आज गद्दोपुर के सैकड़ों पुरुष और महिलाओं निजाम कर प्रदर्शन किया और रेल विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर अपना गुस्सा निकाल उनका कहना था कि जब चुनाव का समय आता है तो वोट की राजनीति करने तमाम नेता आते हैं लेकिन जहां सैकड़ो हजारों लोग बेघर हो रहे हैं वहां आज लोगों की समस्याओं को लेकर कोई साथ में खड़ा नहीं हो रहा है. जड्डूपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस आंदोलन को अब बड़ा स्वरूप देने को तैयार हैं यहां के लोग।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।