अब्दुल जब्बार
अयोध्या2अगस्त24*बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री के मामले में चौकी प्रभारी न्यायालय पर नहीं हुए उपस्थित
शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं का रहा कार्य बहिष्कार
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रूदौली के पूर्व महामंत्री संतोष पांडे से थाना बाबा बाजार के सैदपुर चौकी प्रभारी की रविवार को की गई अभद्रता के मामले में शान्ति भंग की आशंका में चल रही कार्यवाही में चौकी इंचार्ज सैदपुर उपजिलाधिकारी द्वारा जिरह के लिए तलब किये जाने के बावजूद हाज़िर नहीं आए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिवक्ता संतोष पांडे के साथ थाना बाबा बाजार में हुई घटना को लेकर बार एसोसिएशन उपजिलाधिकारी न्यायालय के अतिरिक्त अन्य न्यायालय का कार्य बहिष्कार रहा।बार के सदस्य चौकी इंचार्ज सैदपुर वीरेन्द्र राय से जिरह के लिए डटे रहे लेकिन चौकी इंचार्ज सैदपुर उपजिलाधिकारी के न्यायालय पर उपस्थित नहीं आये।बार अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी व महामंत्री रविन्द्र तिवारी ने बताया कि शनिवार को अगली रणनीति पर विचार किया जायेगा।उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि अयोध्या ड्यूटी के कारण चौकी इंचार्ज हाज़िर नहीं आ सके हैं।अग्रिम तारीख़ पर तलब किया गया है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें