October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या2अक्टूबर25*अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई: तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज आरोपी फरार, तलाश जारी।

अयोध्या2अक्टूबर25*अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई: तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज आरोपी फरार, तलाश जारी।

अयोध्या2अक्टूबर25*अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई: तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज आरोपी फरार, तलाश जारी।

कुमारगंज/अयोध्या*अयोध्या जनपद कुमारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार देर रात पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया। हालांकि, खनन में शामिल लोग मौके से फरार हो गए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को बुधवार रात करीब 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम वीसापुर के निकट अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा। ये ट्रालियां अवैध खनन के बाद ले जाई जा रही थीं। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर कुमारगंज थाने पहुंचाया और उन्हें सीज कर दिया। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी उन्होंने खनन विभाग के इंस्पेक्टर को सीज की गई ट्रैक्टर-ट्रालियों के संबंध में सूचित कर दिया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान होता है और सरकारी राजस्व को भी क्षति पहुंचती है, इसलिए क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Taza Khabar