अयोध्या19सितम्बर25*शराब की कंपोजिट दुकानों पर पियक्कड़ों और बेवडो का जलवा।
वहीं पर पानी वहीं पर शराब वहीं पर गिलास वहीं पर बहुत कुछ.
बार बन गई हैं शहर में शराब की ज्यादातर कंपोजिट दुकानें आबकारी विभाग खामोश लोकल पुलिस स्वार्थ के चलते बनी मूकदर्शक.
100 मीटर के दायरे में मंदिर भी पाठशाला भी मगर पहले शौकीनों का शौक।
गद्दोपुर के नाम से एलाट दुकान चल रही है खोजनपुर में।
रामनगरी अयोध्या में मोहब्रां में भी शराब के शौकीनों के लिए सारे नियम कानून है स्वाहा.
सुबह से रात्री 10 बजे तक शराब के शौकीनों की जमती है महफिल।
पुलिस और प्रशासन का आदेश कंपोजिट या शराब की दुकानों पर बैठकर ना पी जाए शराब।
सारे नियम कानून को ताख पर रखते हैं जिले के शराब व्यापारी।
आखिर जिला के कप्तान का कब चलेगा हंटर स्थानीय पुलिस क्यों नहीं करती करवाई? बड़ा सवाल?

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें