June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

अयोध्या19सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

*पानी निकालने के विवाद में हुई हत्या*

अयोध्या।
बरसात का पानी निकालने के लिए मिट्टी खोद रहे दलित युवक की लाठी से पीटकर हत्या।गांव के ही पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू ने लाठियों से पीटकर की हत्या।भारी बारिश में गांव में भर गया था पानी। पानी निकालने के लिए मिट्टी खोद रहा था दलित मोहन।जिला अस्प्ताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।थाना पूराकलंदर के चांदपुर हरबंस गांव का मामला।
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से*
अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय के सभागार में होगी बैठक।19 सितम्बर को समापन सत्र में भाग लेंगे सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव मौर्या। उद्घाटन सत्र में आज 18 सितम्बर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण रहेंगे।
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

पंजाब।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा।अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद सौपा इस्तीफा ।
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में और मंत्री जिलों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस*

*साढे 4 साल की उपलब्धियों को अपने प्रभार वाले जिलों में बताएंगे मंत्री*

*दोपहर 1 बजे प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंत्रियों की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस*

केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा, सांसद संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़, सांसद अरुण सागर शाहजहांपुर, सांसद अजय कुमार मिश्रा लखीमपुर, सांसद प्रवीण निषाद संत कबीर नगर, एमएलसी विद्यासागर सोनकर रायबरेली, सांसद रामशंकर कठेरिया इटावा, सांसद वरुण गांधी पीलीभीत, सांसद उपेंद्र रावत बाराबंकी, सांसद जयप्रकाश निषाद अंबेडकरनगर, सांसद महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर, सांसद संतोष कुमार गंगवार बरेली, सांसद चंद्र सेन जादौन फिरोजाबाद, सांसद विजय दुबे कुशीनगर, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम मुरादाबाद, सांसद सुब्रत पाठक कन्नौज, सांसद अक्षयवरलाल गोंड बहराइच, सांसद अनुराग शर्मा झांसी, मंत्री गुलाब देवी अमरोहा, मंत्री उदय भान सिंह मैनपुरी, मंत्री मनोहर लाल कोरी बलरामपुर, सांसद सुरेंद्र नागर आजमगढ़, सांसद विजयपाल तोमर मेरठ, सांसद साक्षी महाराज उन्नाव, सांसद सत्यदेव पचौरी कानपुर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका*

मिर्ज़ापुर की मड़िहान विधानसभा से पूर्व विधायक और तेज़ युवा चेहरा रहे ललितेश पति त्रिपाठी का इस्तीफा

*सपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते है ललितेश पति त्रिपाठी*
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ियों का काफिला टकराया*

काफिले की एक गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत

पूर्व विधायक संतोष पांडेय सुरक्षित हैं

इटावा में सैफई के पास फ्लीट की गाड़ी का एक्सीडेंट

मुजफ्फरनगर जा रहे थे पूर्व विधायक संतोष पांडेय

हादसे में 2 सहयोगी जख्मी हुए हैं।
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अस्थाई मीडिया सेंटर को बिना सूचना तोड़ने से पत्रकारों में रोष उपजा संगठन ने जताया विरोध*

अयोध्या।
सोहावल मीडिया सेंटर तोड़ने से पत्रकारों में आक्रोश। *सोहावल तहसील पर बने मीडिया सेंटर को तोड़ा गया। उपजा तहसील सोहावल इकाई के अध्यक्ष डीपी वर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मीडिया सेंटर तोड़ने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है । संगठन तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से शीघ्र ही मुलाकात करेगा पत्रकार का सम्मान कभी भी गिरने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए बड़ा आंदोलन करना पड़े। मीडिया सेंटर को हटाने में प्रशासन की मौन सहमत रही है । प्रशासन का कोई व्यक्ति स्पष्ट जवाब क्यों नहीं दे रहा है । सोमवार को घटना पर विस्तृत चर्चा करने के बाद अगली रणनीति पर तय की जाएगी। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने भी घटना की निंदा किया है।*
[19/09, 8:35 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *पत्रकारों को डराने की कार्रवाई संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा- राजेन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष उपजा*

अयोध्या। *सोहावल तहसील पर बने मीडिया सेंटर को तोड़े जाने पर उपजा तहसील सोहावल इकाई के अध्यक्ष डीपी वर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मीडिया सेंटर तोड़ने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है । संगठन तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से शीघ्र ही मुलाकात करेगा पत्रकार का सम्मान कभी भी गिरने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए बड़ा आंदोलन करना पड़े। मीडिया सेंटर को हटाने में प्रशासन की मौन सहमत रही है । प्रशासन का कोई व्यक्ति स्पष्ट जवाब क्यों नहीं दे रहा है । सोमवार को घटना पर विस्तृत चर्चा करने के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने भी घटना की निंदा किया है। सोमवार को यदि उचित समाधान नहीं किया गया तो जिले से एक प्रतिनिधिमंडल तहसील जाकर निरीक्षण करेगा और वहीं से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। यह कार्य निंदनीय है जो पत्रकारों को डराने के लिए किया गया है। हम ऐसी कार्रवाई कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।*
[19/09, 8:36 AM] Abdul jabbar Ayodhya: चौकी इंचार्ज ने रुपयों की चमक के आगे ताक पर रखा एसएसपी, एसडीएम व सीआरओ का आदेश।

चौकी इंचार्ज पर दबंगो से मिलीभगत करके अवैध तरीके से मकान निर्माण करवाने का पीड़ित ने लगाया आरोप।

अयोध्या‌। कानून को पटरी पर लाने के लिए सूबे के सीएम योगी जहां कानून के नुमाइंदों को सख्त निर्देश दे रहे हैं कि किसी गरीब लाचार के साथ अन्याय न हो वहीं अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए सारे नियम कानून को ताक पर रखकर राम की नगरी अयोध्या मे गरीब लाचार असहाय बीमार व्यक्त रामकुमार पर बारुन बाजार के चौकी इंचार्ज दुश्वारियों के कोड़े बरसा रहे हैं। इस चौकी इंचार्ज की बेलगामी इस कदर बढ़ गयी है कि दबंगों को सह देने के लिए इसने एसएसपी, एसडीएम, सीआरओ, जिलाधिकारी सभी के निर्देशों को ताक पर रख दिया, जिसके चलते दबंगों ने गरीब की जमीन पर मकान का निर्माण करवा दिया है। दबंग चौकी इंचार्ज के दबंगई की ये हैरतअंगेज कहानी अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार चौकी की है। आरोप है कि इस चौकी इंचार्ज अमित कुमार को रुपयों की चमक के आगे कुछ दिखाई नही देता, इसके घृणित कारनामो को सुनकर आप के भी पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी कि ऐसे कानून के नुमाइंदे भी पुलिस चौकी के कुर्सी पर आसीन है जहां सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर पीड़ितों को इस कदर रुलाया जाता हैं। चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरिया के रहने वाले बीमार पीड़ित रामकुमार के बेटे आशीष का कहना है कि उसके पिता चार भाई हैं, सभी सह खातेदार हैं. वाद विवाद के चलते सभी भूमि के गाटा संख्या का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद इसके गाटा संख्या 1839 पर पवन कुमार व जयकुमार जबरन मकान का निर्माण करवाने पर आमादा हो गए। आशीष कुमार का कहना है कि उसके पिता रामकुमार बीमार रहते हैं जो ज्यादा चल फिर नही सकते, इसी कमजोरी का फायदा उठाकर बारुन बाजार के चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने रुपयों की लालच मे विपक्षियों से मिलकर अवैध मकान के निर्माण पर भी आंखे बंद कर ली। पीड़ित का कहना है कि नींव खोदने से लेकर दीवाल उठाने तक वह अधिकारियों से अवैध निर्माण रुकवाने का आदेश व निर्देश लाता रहा, बावजूद इसके बेलगाम चौकी इंचार्ज लेखपाल विक्रम से मिलकर मामले की अनदेखी करके चैन की बंशी बजाता रहा और मकान का निमार्ण कार्य चलता रहा। बताते चलें कि मामले को लेकर दिनांक 13 मार्च 2021 को एसडीएम ने एसएचओ जांच करा कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जो चौकी इंचार्ज डकार गए। इसके बाद दिनांक 18 मार्च 2021 को एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने दोबारा हल्का लेखपाल विक्रम व चौकी इंचार्ज अमित कुमार को निर्देशित किया कि अवैध निर्माण न हो समस्या का समाधान कर आख्या दें, पीड़ित के अनुसार यहां लेखपाल ने गलत आख्या देकर अधिकारियों को गुमराह किया था जिसके बाद भी निर्माण कार्य चलता रहा। दिनांक 20 अगस्त 2021 को सीआरओ ने भी लिखा कि न्यायालय में मामला चलने की दृष्टगत से अवैध निर्माण कार्य न हो इतना ही नही मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने भी अमित कुमार को आदेशित किया कि लंबित दीवानी मुकदमा आदेश एसडीएम के दृष्टगत निर्णय होने तक अवैध निर्माण न होने दें, बावजूद इसके वर्दी के नशे में चूर बेखौफ चौकी इंचार्ज अमित कुमार की नींद न टूटी। हद तो तब हो गयी जब इस चौकी इंचार्ज ने कहा कि मै किसी का आदेश नही मानूंगा मुझे सिर्फ राजस्व विभाग से स्टे आर्डर चाहिए, वरना मैं निर्माण कार्य नही रोक सकता मेरे पास निर्माण कार्य रुकवाने का कोई आदेश नही है, जबकि एसडीएम के साथ ही सीआरओ का साफ शब्दों में आदेश था, इतना ही नही कोर्ट का मामला देखते हुए इन्हें एसपी साहब ने भी आदेश दिया था। इस चौकी इंचार्ज से जब यह पूछा गया कि अगर आपके पास निर्माण कार्य रुकवाने का आदेश नही था तो निर्माण कार्य करवाने का कौन सा आदेश है तो चौकी इंचार्ज झल्ला उठे और तो और उनसे जब ये कहा गया कि एसपी साहब के लिखित निर्देश को भी आपने नही माना तो उनका जवाब हैरान करने वाला था। चौकी इंचार्ज यहां तक कह दिया कि उनका भी निर्देश नही मानूंगा। बताते चलें कि मामले को लेकर पीड़ित के बेटे आशीष ने जो दर्द बयां किया वो वास्तव में हैरान करने वाला था। पीड़ित ने बताया कि हम बहुत गरीब हैं. लेखपाल भारी रुपयों की मांग करते हैं कि हमे उसे मुहैया करा दें तो आपके सारे काम हो जाएंगे आपकी जमीन नपवा कर अलग करवा देंगे। मामले को लेकर जब लेखपाल विक्रम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमने काम रुकवा दिया था, जबकि निर्माण कार्य अब भी जारी है। कितनी हैरानी की बात है कि सीएम योगी के साथ ही प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद लेखपाल व चौकी इंचार्ज कानून को फुटबॉल बनाकर खेल रहे हैं अगर ये दोनों अधिकारियों के निर्देशों को मानकर शीघ्र कार्यवाही करते तो आज गरीब के जमीन पर इस कदर मकान का निर्माण न होता। मामले को लेकर पीड़ित का कहना है कि वह अब सीएम योगी के दरबार पहुंचकर सारे कागजातों को दिखायेगा और न्याय की झोली फैलाकर वर्दी के साथ खिलवाड़ करने वाले चौकी इंचार्ज व लेखपाल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करेगा।
[19/09, 8:36 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
बकरी द्वारा नीम का पेड़ खा जाने को लेकर बवाल। जमकर मारपीट। मारपीट में महिला हुई घायल।मोहम्मद रफी की तहरीर पर मोहम्मद अनीस सहित तीन के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा कुमारगंज थाना में दर्ज। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरे झरिहर आदिलपुर का मामला।
[19/09, 8:36 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *यूपी रोडवेज की अंतर्राज्यीय वोल्वो व स्कैनिया बस सेवाएं बंद*

लखनऊ। यूपी रोडवेज की अंतरराज्यीय वोल्बो और स्कैनिया एसी बस सेवाएं बंद। वोल्वो और स्कैनिया बस कंपनी से घाटे के चलते अनुबंध हुआ खत्म। नई शर्तों के साथ जल्द दोनों बस कंपनियों से अनुबंध की तैयारी। लगभग 125 बसें यूपी से दूसरे प्रदेशों में जाती थी जिसमें 7 हजार से अधिक यात्री दूसरे राज्यों में करते थे सफर। दीपावली से पहले फिर से बसें चलाने की तैयारी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.