अब्दुल जब्बार
अयोध्या19मार्च24*राशन वितरण की नई व्यवस्था उपभोक्ताओं व कोटेदारों के लिए बनी मुसीबत
नेटवर्क के इंतज़ार में राशन लेने के लिए बैठी महिलाएं
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में आपूर्ति विभाग द्दारा राशन वितरण की नई व्यवस्था कार्डधारकों और कोटेदारों के लिए मुसीबत बन गई है।पिछले कई दिनों से नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण राशन न मिलने से नाराज कार्ड धारकों द्दारा राशन दुकान पर हंगामा मचाया जाता है और राशन देने की मांग की जाती है।कार्डधारकों का कहना था कि उन्हें रोज घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है मगर राशन नहीं मिल पा रहा है।
आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए इस माह से नई व्यवस्था लागू की है।
इस नई व्यवस्था में ई-पास मशीन को ई-तौल मशीन से कनेक्ट किया गया है जिससे दोनों मशीनों के काम करने पर ही राशन वितरण हो पाएगा लेकिन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर की कोटेदार श्रीमती रेशमा ने बताया कि मशीन नहीं चल रही दिनभर में केवल पांच से दस लोगों को ही राशन वितरण हो रहा है नेटवर्क न होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण नही हो रहा पा रहा है जिससे उपभोक्ता व कोटेदार काफी परेशान हैं।ग्राम पंचायत अल्हवाना में मंगलवार को मशीन बिलकुल नहीं चली राशन लेने के लिए आई महिलाएं काफी देर तक नेटवर्क के इंतज़ार में बैठी रही लेकिन मशीन नहीं चली।सुबह से बैठी महिलाओं को व अन्य उपभोक्ताओं को कोटेदार वसीम अख्तर ने वापस घर भेज दिया और कहा कि जब नेटवर्क आएगा और मशीन चलेगी तो हम फोन करके सबको बुलाकर राशन वितरण करूंगा।इसी तरह ग्राम पंचायत अख्तियारपुर ग्राम पंचायत फेल्सण्डा सहित क्षेत्र लगभग ज्यादा तर गांवों में नेटवर्क की समस्या से वितरण प्रक्रिया बाधित हो रही है।कार्डधारकों का कहना है कि वह रोज राशन के लिए कतार लगाकर घण्टो खड़े रहते हैं मगर बाद में उन्हें नेटवर्क न होने के कारण बिना राशन लिए ही मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि जब उपभोक्ता राशन लेने के लिए मशीन में अंगूठा लगाते हैं तो उनके परिवार का पूरा विवरण नहीं आता है।जिनके परिवार में आठ दस लोग हैं उनके परिवार का 2-3 यूनिट ही नजर आता है।ऐसे में उपभोक्ता पूरे यूनिट का अनाज लेने के लिए झगड़ा करते हैं।नेटवर्क की समस्या के कारण मशीन का संचालन ठीक तरह से न होने के कारण उपभोक्ताओं को दुकान से वापस लौटना पड़ता है जिसके चलते तू-तू, मैं-मैं होते रहती है।इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।कुछ दुकानों पर शिकायत प्राप्त हुई है।जल्द ही सम्पूर्ण व्यवस्था सही हो जायेगी।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,