अयोध्या19मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[19/05, 8:34 pm] Vasudev Yadav: अयोध्या। काशीराम कॉलोनी मतदान केंद्र तक पहुंचने में होगी मतदाताओं को बड़ी परेशानी। रामघाट चौराहा, परमा अकादमी के पास और इस कॉलोनी के सामने खुदा पड़ा है रास्ता। जगह-जगह भरा है पानी, मतदाताओं को आवागमन में होगी दिक्कत, जिम्मेदार बने हैं मौन, मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में होगी काफी दिक्कत। जिम्मेदार आखिर रास्ता और सड़क कब करायेंगे ठीक ?
[19/05, 9:34 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
हिंदी भाषा न आने के कारण चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाने पहुंचा शिक्षक। अयोध्या के चिर्रा जगनपुर के दारुल उलूम हक़ मदरसे में तैनात है शिक्षक मोहम्मद रईस। मदरसे में उर्दू का शिक्षक है मोहम्मद रईस। बड़ा सवाल यह है की भारत में रहकर हिंदी भाषा का ज्ञान न होना कहाँ तक वाजिब?
[19/05, 9:34 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
चोरी के शक में दो युवकों को अगवा कर दो युवकों ने की पिटाई, एक युवक की मौत, एक घायल, थाना गोसाईगंज के राजा पुर के पास मिला शव, थाना क्षेत्र के ही मड़ियवा में हुई थी चोरी, मृतक रेहान भी एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल, दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले में गोसाईगंज थाने का होमगार्ड दिलीप भी शामिल।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….