November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या19दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[19/12, 5:57 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राम जन्मभूमि परिसर के निकट पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति,मोटरसाइकिल से हेलमेट में कैमरा लगाकर कर रहा था रिकॉर्ड,सुरक्षा बलों ने मौके पर ही संदिग्ध को पकड़ा,छत्तीसगढ़ निवासी भानु पटेल को पुलिस ने लिया कस्टडी में, युवक के पास से छत्तीसगढ़ नंबर की मिली है मोटरसाइकिल, खुफिया एजेंसी संदिग्ध युवक से थाना राम जन्मभूमि में कर रही है पूछताछ, राम जन्मभूमि के गेट नंबर 10 के निकट पकड़ा गया है संदिग्ध।
[19/12, 7:20 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर के निकट से पकड़े गए संदिग्ध का मामला। प्राइवेट संस्था के लिए सर्वे कर रहा था पकड़ा गया युवक भानु पटेल, बिना अनुमति के येलो जॉन क्षेत्र में कर रहा था सर्वे, पुलिस की पूछताछ में सर्वे कंपनी से हुई पुष्टि*

सर्वे के पहले जिला प्रशासन को किया गया था आवेदन, बिना अनुमति लिए ही सर्वे किया गया शुरू, पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर अभी भी कर रही है जांच, राम जन्मभूमि के गेट नंबर 10 के निकट सुरक्षाबलो ने हेलमेट में कैमरा लगाकर सर्वे कर रहे युवक को रोक कर किया पूछताछ, राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दिया सूचना, युवक को हिरासत में लेकर थाना राम जन्म भूमि में पुलिस कर रही है पूछताछ।

Taza Khabar