July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या में 23 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। कार्यों में लगातार लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में रोका गया सभी का मानदेय। बाल विकास परियोजना अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने की कार्रवाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार अमानीगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ना तो नियमित रूप से केंद्र खोला जा रहा था ना ही पोषण ट्रैक्टर पर केंद्र संचालक और खाद्यान्न पोषण स्तर को नही किया जा रहा था फीड। न तो उनके द्वारा कार्यालय के निर्देशों का पालन किया जा रहा था और ना ही समीक्षा बैठकों में लेती थी भाग। चेहरा प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी इन सभी की लापरवाही आई थी सामने।
[7/19, 8:37 AM] +91 94155 29848: *बाहुबली विधायक अभय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 2010 के जानलेवा हमले के मामले में दाखिल SLP खारिज*

👉नई दिल्ली/अयोध्या।
अयोध्या की गोसाईंगंज विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक अभय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 2010 के एक पुराने जानलेवा हमले के मामले में दाखिल विशेष अनुमति याचिका (SLP) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई के बाद लखनऊ हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए इसे खारिज कर दिया।

यह याचिका हमले के पीड़ित विकास सिंह की ओर से दाखिल की गई थी, जिसमें हाईकोर्ट द्वारा अभय सिंह को मिली राहत को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के साथ ही विधायक अभय सिंह को कानूनी रूप से बड़ी राहत मिल गई है।
👉क्या था मामला?

यह मामला अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र का है। वर्ष 2010 में विकास सिंह नामक व्यक्ति ने अभय सिंह और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। एफआईआर में कहा गया कि सिंह पर हथियारों से हमला हुआ था, लेकिन गवाहों के विरोधाभासी बयानों और स्पष्ट तथ्यों के अभाव में मामला लगातार उलझता गया। बाद में यह केस अंबेडकरनगर ट्रांसफर कर दिया गया।

👉13 साल बाद बरी, हाईकोर्ट में पहुंचा मामला

करीब 13 साल लंबी सुनवाई के बाद अंबेडकरनगर की अदालत ने 10 मई 2023 को अभय सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इसके बाद विकास सिंह ने लखनऊ हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी।

हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान दो जजों—जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव की राय अलग-अलग रही। जस्टिस मसूदी ने अभय सिंह को दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई, जबकि जस्टिस श्रीवास्तव ने उन्हें बरी करार दिया। मतभेद के चलते मामला तीसरे जज जस्टिस राजन राय के पास गया।

👉तीसरे जज ने भी दी राहत, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

21 मार्च 2025 को जस्टिस राजन राय ने भी अभियोजन की दलीलों को कमजोर मानते हुए अभय सिंह को दोषमुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि FIR में हमले के समय, हमलावरों की संख्या और हथियारों को लेकर स्पष्टता नहीं थी, जबकि पीड़ित पक्ष ने अलग-अलग समय पर बयान बदले, जिससे संदेह की स्थिति बनी रही।

*इसी फैसले को विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने SLP खारिज कर दी।*

👉राजनीतिक मायने भी बड़े

अभय सिंह इस मामले में कानूनी लड़ाई के अलावा राजनीतिक वजहों से भी सुर्खियों में हैं। फरवरी 2024 के राज्यसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की लाइन से हटकर बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज थीं। अब सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके लिए बीजेपी की राह आसान मानी जा रही है।
[7/19, 8:39 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं*

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर व कसारी गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।ग्राम भवानीपुर में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आनन्द श्रीवास्तव नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रह कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ए डी ओ समाज कल्याण आनन्द श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को किसी भी समस्या के लिए ब्लाक के चक्कर न लगाना पड़े गांव में ही उसकी समस्या का निस्तारण हो।इसीलिए प्रत्येक शुक्रवार को ब्लाक के दो गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि ग्राम चौपाल में कुल चार मामले आए थे।दो मामले पेंशन के एक आवास और एक शौचालय के सम्बन्ध में आया था।चारों मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया।इस अवसर पर टी ए रामकुमार,संजय कुमार तथा अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे।ग्राम कसारी में हुई ग्राम चौपाल में तीन मामले आए थे।तकनीकी सहायक मनरेगा प्रभाकर ने बताया कि दो मामले शौचालय से सम्बंधित थे व एक मामला आवास के सम्बन्ध में था।शौचालय के बारे में फरियादियों से जनसेवा केंद्र पर ऑन लाइन करने के बारे में बताया गया व आवास के सम्बन्ध में लक्ष्य आवंटित होने पर आवास की सुविधा उपलब्ध होने की बात कही गई।इस अवसर पर पंचायत सचिव नुशरत फातिमा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैज खान,रोजगार सेवक अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
[7/19, 8:39 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*नि:शुल्क परामर्श स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*

*कैंप में हार्ट के 112 जटिल मरीजों को परामर्श, जांच एंव फ्री दवाएं दी गई*

भेलसर(अयोध्या)समर्पण उत्थान सोसायटी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में नि:शुल्क परामर्श स्वास्थ्य शिविर जिले के डिप्टी सी0एम0ओ0/ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ संदीप कुमार शुक्ला के निर्देशन में संपन्न हुआ। कैंप का इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अयोध्या मंडल प्रभारी डॉक्टर अजय मोहन श्रीवास्तव व डाँ0 नरेंद्र कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ) एम्स दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।उन्होंने बताया कि हमारी संस्था जिले में हर आपदा के समय हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है कैंप के माध्यम हार्ट के लगभग 112 जटिल मरीजों को परामर्श व जांच दवाई फ्री दी गई। इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा,उप प्रबंधक डॉ विकास श्रीवास्तव, प्रबंधक राकेश चंद श्रीवास्तव, रामराज, राम सिंह, प्रमोद कुमार,अमर बहादुर, राममिलन ,अमित कुमार,ओम प्रकाश,शीतला प्रसाद,अशोक कुमार,रेखा रानी व राखी सिंह आदि लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
[7/19, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*दबंगों ने मामूली बात को लेकर महिला को पीटा*

*न्याय के लिए भटक रही है पीड़ित महिला*

*एसएसपी से शिकायत कर महिला ने लगाई न्याय की गुहार*

भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को गांव के ही कुछ मनबढ़ दबंगों ने मामूली कहासुनी को लेकर लात घूसों व लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी जिसकी महिला ने स्थानीय थाना पर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत की लेकिन उन मनबढ़ लोगो पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही नहीं की जिससे महिला न्याय पाने के लिए भटक रही है। सीओ सर्किल रुदौली के बाबा बाज़ार थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे नारायन पुर भटमऊ निवासी महिला शहनूर पत्नी इश्तिफाक ने स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर को शिकायती पत्र मारपीट करने वाले मनबढ़ लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित महिला ने बताया कि मामूली विवाद व कहासुनी को लेकर गांव निवासी समीरुल पत्नी चांद,चांद पुत्र जलील, अनवर पुत्र जलील,शानू पुत्र चांद व अलीमुन पत्नी अनवर ने 15 जुलाई को उसे व उसके पति को उसके घर में घुसकर जमकर लाठी डंडा व लात घूसों से पिटाई की जिससे गंभीर चोटें लगीं जिसका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया है।जब मारपीट का महिला द्वारा विरोध किया गया तो जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए उक्त लोग भाग गए। पीड़ित महिला जब अपने साथ घटित घटना की फरियाद लेकर थाना पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पुत्र पर चोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है जबकि उसका पुत्र यहां है ही नही। पीड़ित को कई दिन बीत जाने के बाद स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने से महिला काफी आहत है।पीड़ित महिला हिम्मत नहीं हारी और न्याय पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर को शिकायती पत्र देकर मार पीट करने वाले उक्त दबंगो पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत की है।
[7/19, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*लेखपाल संघ का चुनाव संपन्न*

*कुलदीप सिंह दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित*

भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील रुदौली इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को तहसील सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कुलदीप सिंह को दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शैलेन्द्र प्रताप दुबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री श्री दीपचन्द यादव, उपमंत्री रोशन कुमार, कोषाध्यक्ष राम लखन तथा ऑडिटर पद पर क्षितिज श्रीवास्तव का चयन किया गया।सभी पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ने शपथ ग्रहण कराई। निर्विरोध निर्वाचन पर लेखपाल संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संघ की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। जिलामंत्री नन्द लाल वर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और लेखपालों की समस्याओं के समाधान के लिए नई कार्यकारिणी पूरी निष्ठा से काम करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन के हर सदस्य का सहयोग और एकजुटता ही संघ की सबसे बड़ी ताकत है।बैठक के अंत में सभी नवचुने पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस मौके पर लेखपाल कैलाश नाथ सिंह, पंकज कुमार, विक्रम कुमार ,अंकित श्रीवास्तव, विजय कुमार, शहंशाह आलम, नीलिमा गौड़ ,सीमा पांडे आदि उपस्थित रहे।
[7/19, 8:41 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*होमगार्ड पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर भेजा जेल*

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के ग्राम भर्रा में घूर गड्ढे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर होमगार्ड पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के भर्रा गांव में गांव के मुकेश यादव और होमगार्ड हरिश्चंद्र यादव के बीच घूर गढे का जमीनी विवाद चल रहा है।15 जुलाई की सुबह मुकेश एवं चाचा मिश्री लाल घूर गढे की सफाई कर रहे थे।घूर गढे को अपना बताने वाले हरिश्चंद्र रोकने पहुंचे तो आरोप है कि मुकेश कुमार, मिश्रीलाल,मुकेश की पत्नी व शत्रोहन की पत्नी व मिश्रीलाल की पत्नी ने मार पीट शुरू कर दी।आरोप है कि हरिश्चन्द्र के सिर में फावड़े से हमला किया गया।प्रभारी कोतवाल शत्रुघ्न यादव ने बताया कि हरिश्चंद्र के पुत्र विकास की तहरीर पर दर्ज नामजद मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।दूसरे आरोपियों की जल्दी ग्रिफ्तारी की जाएगी।
[7/19, 8:44 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
रूदौली

रुदौली ब्लॉक के कई चयनित ग्राम पंचायतों में सर सैय्यद ट्रस्ट के सहयोग से किसानों की आजीविका बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रुदौली ब्लॉक के परियोजना क्षेत्र के करीब 495 परिवारों को बकरी पालन से जोड़ा गया है जिसके लिए उन्हें एक-एक बकरी उपलब्ध कराई गई है।
इन बकरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और बीमारियों से बचाव के लिए दिनांक 18.7.25 को ऐहार ग्राम पंचायत के नए पुरवा गांव में एक स्वास्थ्य शिविर व टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 115 बकरियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें ET और TT की वैक्सीन दी गई। यह कार्य ऐहार ग्राम पंचायत की स्थानीय पशु सखी चंद्रावती और फत्तापुर की पशु सखी रीना देवी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के बकरी पालन के प्रोग्राम कार्यकारी श्री शाकिब अली भी उपस्थित रहे।
[7/19, 8:45 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग…

*विद्युत विभाग की मनमानी रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश*
अयोध्या।
रुदौली फीडर की व्यवस्था पूरी तरह से धस्त हो गई है इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा मनमाने ढंग से विद्युत की सप्लाई को सुजागंज फीडर से हटाकर रुदौली फीडर से कर दिया गया। वही मुजफ्फरपुर, फेलसंडा, गौरियामऊ, अजरका, दर्जिन का पुरवा आदि गांव के ग्रामीणों का कहना है की विद्युत विभाग के अधिकारी मनमानी रवैया अपनाए हुए हैं जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है बरसात के दिनों में हम लोगों का जैसे-तैसे दिन में काम चल जाता है लेकिन रात के समय में बिजली सप्लाई न मिल पाने से विषैले जीव जंतु का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश प्राप्त है। वही पूछे जाने पर अमरदीप श्रीवास्तव (जेई) ने बताया कि एरिया बड़ा होने के कारण से कहीं न कहीं फाल्ट रहता है फाल्ट को सही कराया जा रहा है जल्दी ही विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। खबर लिखे जाने तक न ही सप्लाई चालू हुई न ही विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का फोन उठा।
[7/19, 8:58 AM] +91 94155 29848: *अयोध्या : पुलिस ने पेड़ों के अवैध कटान पर की लीपापोती, पुलिस सरगना का नाम निकाला ग्रामीण ने दी शिकायत*

मामला जनपद के खंडासा क्षेत्र से जुड़ा है क्षेत्र के बिसाही गाँव के रहने वाले रमेश कुमार पाण्डेय पुत्र धर्मपाल पाण्डेय ने एसडीएम मिल्कीपुर व एसएसपी अयोध्या को दिये अपने शिकायती पत्र मे बताया है कि 16 जुलाई 2025 को आलोक मिश्र पुत्र रमाकांत निवासी – कुरावन पूरे दवन व विंध्या प्रसाद पुत्र रामनाथ निवासी बिसाही अपने 2 सहयोगियों के साथ दोपहर 11 बजे ग्राम समाज की जमीन पर लगे आम के हरे भरे 2 पेड़ों को काट रहे थे शिकायतकर्ता उस समय अपने एक मुकदमे की पैरवी के लिए अयोध्या सिविल कोर्ट गया था , शिकायतकर्ता को मामले की जानकारी हुई तो उसने डायल 112 ( आपातकालीन पुलिस सेवा) व स्थानीय थाने पर फोन कर शिकायत की, पुलिस मौके पर आई और कटे पेड़ों की लकड़ी को जप्त कर थाने ले गई लेकिन आरोपी विंध्या प्रसाद और आलोक मिश्र का नाम एफआईआर मे दर्ज नही किया, एफ़आइआर संख्या : 157/2025 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों मे वृक्षों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 व 10 मे स्थानीय थाने मे अपराध दर्ज किया गया है लेकिन उसमें सिर्फ ठेकेदार आनंद सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी – कुम्हरिया, थाना – रौनाही का नाम दर्ज है शिकायत दर्ज कराने वाले उप निरीक्षक हर्दोष सिंह सेंगर ने घटना की सूचना मुखबिर खास से मिलना बताया है साथ ही यह भी लिखवाया गया है कि ठेकेदार आनंद सिंह ने यह भी बताया कि विंध्या प्रसाद ने जंगल झाड़ी के पेड़ों को बेंचा और कटवाया, फ़िर अन्य लोगों का नाम एफआईआर मे दर्ज नही किया गया और उन्हे बचाने का प्रयास जारी है शिकायतकर्ता ने मामले की निष्पक्ष जांच कर अन्य आरोपियों पर भी अपराध दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है
[7/19, 9:04 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति

 

ब्राह्मणों को एकजुट करने की पहल के लिए 19 व 20 जुलाई की बैठक के लिए चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक बैठक के लिए इंदौर रवाना

अयोध्या।अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के प्रधान संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी की अगुवाई में भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली महूं जाना पाव इंदौर के लिए अयोध्या अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति संरक्षक मंडल सदस्य डॉक्टर राम तेज पांडे ,जिला संगठन मंत्री विक्रमादित्य तिवारी, ,जयप्रकाश तिवारी,अजय पाण्डेय के साथ लखनऊ उरई झांसी होते हुए19 व20 जुलाई की बैठक के लिए अपनी निजी वाहन से रवाना हुए। यह जानकारी अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने दी है देश के ब्राह्मणों को एकजुट करने के लिए श्री तिवारी दो दशक से अधिक समय से अभियान चलाकर देश में फैले छोटे-छोटे ब्राह्मण संगठनों को एकजुट करने में लगे हैं उनका मानना है कि जब तक सभी ब्राह्मण संगठन एक नहीं होंगे तब तक उनकी आवाज देश की लोकसभा और प्रदेशों की सरकारे नहीं सुनेंगी।
[7/19, 9:05 AM] +91 94155 29848: *आरटीओ, प्रशासन ने की राजस्व एवं मण्डलीय समीक्षा बैठक*

*बकाया, अनफिट, प्रपत्र अपूर्ण वाहनों की सूची परिवहन चैटबाट, नोटिस बोर्ड सोशल मीडिया पर करें प्रसारित करने के आरटीओ ने दिये निर्देश*।

*समस्त कामर्शिएल वाहनों ई-रिक्शा, टैम्पो, टैक्सी आदि में चालकों का विवरण अंकित किया जाय*।

*अयोध्या* , शासन की मंशानुसार अयोध्या संभाग में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वाहनों की फिटनेस, मानक के अनुसार स्कूल वाहनों एवं कार्मशिएल वाहनों का पंजीयन, बकाया वाहनों पर कार्यवाही, आडिट आदि की समीक्षा बैठक आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में डीटीटीआई और आरटीओ आफिस अयोध्या में सम्पन्न हुयी जिसमें सुल्तानपुर, अयोध्या, व अम्बेडकरनगर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जुलाई माह के अवशेष दिनों में युद्ध स्तर पर मल्टीफोकस कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें एवं बकाया, बिना परमिट या परमिट समाप्त वाहनों, निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग आदि पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही करें। उन्होनें कुछ क्षेत्रो में अपेक्षित कार्यवाही न करने पर रोष व्यक्त करते हुए अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिये कि मण्डल के किसी भी जनपद में नियमों का उल्लंघन कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व उस जनपद के अधिकारियों का होगा।
आरटीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि परिवहन विभाग की चैटबाट नंबर 8005441222 पर ही लिखकर भेजने पर परिवहन संबंधी सेवाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अतः जनता को भी जागरूक रखने के लिए निर्देश दिये गये कि चैट-बाट पर बकाया, परमिट/फिटनेस समाप्त आदि नोटिसों को अविलंब अपलोड करें एवं इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि जनता ऐसे वाहनों का उपयोग न करें।
बकाया वसूली हेतु दूरभाष व डोर टू डोर नांकिंग की गति तेज करते हुये प्रभावी कर बकाया वसूली करने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि आर०सी० प्रेषण करने के साथ राजस्व विभाग की बेबसाइट पर मिलान व प्रतिदिन स्टेटस मानिटर करें, जनपदीय व तहसील स्तर अधिकारियों, अमीनों से अनुश्रवण कर कार्यवाही करें। यहं भी निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले (व्यवासायिक वाहनों, टैक्स जमा करने वालों) व्यक्तियों के अध्यतन पते की पुष्टि स्वरूप आधार की छायाप्रति प्राप्त कर सम्बन्धित पत्रावली में संलग्न करें जिससे नोटिस, सूचना आदि की समुचित कार्यवाही की जा सके। अयोध्या में अप्रैल माह से अब तक मात्र 65 आरसी अपलोड पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया और निर्देश दिये गये कि तत्काल नोटिस और वसूली पत्र विधिवत् हार्ड कापी सहित प्रेषित किये जाये। अम्बेडकरनगर में 116 दिख रही थी जबकि एआरटीओ द्वारा लगभग 500 आरसी प्रेषण की सूचना दी गयी। अतः सभी एआरटीओ कलेक्ट्रेट से मिलान अनिवार्यतः करा लें।
शासन एवं परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा सभी टैम्पो-टैक्सी में चालक के नाम, चालक का मोबाइल नंबर एवं चालक का आधार नंबर पठनीय रूप से अंकित करने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में आरटीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि इसका तत्काल सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये और 24 जुलाई तक आख्या भेज दें।
आयुक्त महोदय द्वारा मण्डलीय कर करेत्तर समीक्षा बैठकों कानून व्यवस्था एवं आयुक्त महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एआरटीओ को दिये गये।
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यालय के आस-पास यदि को अतिक्रमण, अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। अयोध्या मण्डल के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को कार्यालय को पारदर्शी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप से मुक्त रखने तथा काउण्टर से कार्य ही कार्य सम्पादित किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
आरटीए बैठक में दिये गये निर्देशों का भी अनुपालन कर आख्या और धारा-86 में संस्तुतियाँ तत्काल, सर्वे रिपोर्ट शीघ्र भेंजी जाय।
आरटीओ द्वारा बताया गया कि जो वाहन स्वामी निर्धारित समयावधि में कर जमा नहीं कराते हैं उनके विरूद्ध कर की वसुली भू-राजस्व की भाँति की जायेगी। अतः कर जमा करायें। सभी वाहन स्वामी अपना कर घर बैठे परिवहन.गोव.इन पर जा कर आन- लाइन माध्यम से कर जमा कर सकते हैं। इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। मण्डल के ऐसे स्कली वाहन जिनके परमिट/फिटनेस समाप्त हो चके हैं वे परमिट/फिटनेस व अन्य प्रपत्र आदि अद्यतन वैध करा लें अन्यथा ऐसे स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। अतः वाहन स्वामी तत्काल अपने प्रपत्र वैध करा ले। आरटीओ द्वारा संभाग के समस्त एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने जनपद के सभी स्कूली गाड़ियों के मानको व पते का सत्यापन कर लें।
डीलर्स वाहन विक्रीत करते ही तत्काल प्रपत्र भली-भाँति जाँचते हुए, सही पते प्रमाण के साथ पोर्टल पर अपलोड करें जिसे एआरटीओ/पंजीयन अधिकारी नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए 07 दिन के अन्दर वाहन का पंजीयन सुनिश्चित करायें। जनता को पंजीयन पुस्तिका समय पर उपलब्ध करायी जाय। ऐसे डीलर जो एचएसआरपी अपने पास रखें है, उनको वाहनों में नही फिट किया गया है ऐसे डीलर्स के विरूद्ध परिवहन आयुक्त महोदय को रिपोर्ट भेंजी जाय।
भारत सरकार के निर्देश पर डेटा क्लीनिंग अर्थात परिवहन प्रपत्रों या आनलाइन डेटा में कोई विसंगति हो तो उसे सही करने का अभियान चालाया जा रहा है। अतः वाहन स्वामी, डीलर आदि इस संबंध में अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं एवं इस संबंध में संभाग के सभी एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि अभिलेखों का परीक्षण करते इस प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएँ|
निजी वाहनों का कमर्शियल प्रयोग, एचएसआरपी आदि पर भी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही व आईजीआरएस, दर्पण पोर्टल पेण्डेन्सी, जागरूकता बैठकें आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह, एआरटीओ सुल्तानपुर सुश्री अल्का शुक्ला, एआरटीओ अयोध्या श्री आर०पी० सिंह, एआरटीओ अम्बेडकरनगर श्री सतेन्द्र यादव एवं कर्मचारीगण उपस्थित

(ऋतु सिंह)
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अयोध्या।
[7/19, 9:11 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

आगरा में BJP विधायक के चाचा की सड़क पर पिटाई

दुकान में प्लास्टिक का ग्लास मिलने पर अफसरों ने विधायक के चाचा को तोड़कर लिटा दिया। बहुत मारा। गिरा गिरा कर मारा।वायरल वीडियो से हड़कंप।
प्लास्टिक गिलास मिलने पर मिठाई की दुकान पर निगम टीम का छापा

लेकिन हद तो तब हो गई जब BJP विधायक के चाचा को सड़क पर गिराकर लाठी से पीट दिया गया!

दुकान में तोड़फोड़, सामान फेंका गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

क्या है मामला

विधायक के चाचा की आगरा में मिठाई की दुकान

नगर निगम की टीम ने प्लास्टिक गिलास मिलने पर की छापेमारी

सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 20 लोगों ने मिलकर की मारपीट. चाचा को बीच सड़क पर घसीटा गया.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.