अब्दुल जब्बार
अयोध्या19जुलाई24*सहकारी गन्ना समिति किया ने सट्टा का प्रदर्शन,नए गन्ना किसानों का सट्टा बनेगा 30 अगस्त तक
भेलसर(अयोध्या)गन्ना किसानों के सहकारी गन्ना समिति गनौली ने सट्टा का प्रदर्शन के साथ 30 अगस्त तक नए गन्ना किसानों का सट्टा बनाया जायेगा।
सहकारी गन्ना समिति रौजागाँव के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि गन्ना किसान 63 काॅलम पर ग्रामवार,तिथिवार सर्वे सट्टा का प्रदर्शन समिति कार्यालय पर 20 जुलाई से 30 अगस्त तक किया गया है।
किसान तिथिवार,ग्रामवार,ब्लाकवार समस्त आंकड़ों पौधा,पेड़ी का क्षेत्रफल,गन्ना प्रजाति के 63 कालम का अवलोकन कर ले।त्रुटि की लिखित आपत्ति प्रदर्शन में लगे चीनी मिल कर्मी,गन्ना पर्यवेक्षक को दे तथा ऑनलाइन भरे गये घोषणा-पत्र की प्रति के साथ प्राप्त करा दें।ऑनलाइन घोषणा-पत्र प्राप्त नहीं करायेगें तो विभागीय नियमों के तहत आगामी पेराई सत्र 2024-25 में उनका सट्टा संचालित नहीं किया जायेगा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*