[19/01, 12:26] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग।
अयोधया।
हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मारपीट बलवा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज।
जामवंत किला के महंत शिव नारायण दास ने कोतवाली अयोधया में दर्ज कराया राजू दास के खिलाफ मारपीट का मुकदमा।
जामवंत किला के महंत शिव नारायण दास की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया राजू दास के खिलाफ धारा 147,323,506 के तहत मुकदमा।
जामवंत किला मार्केट में अदालत से भेजे गए कमीशन के दौरान शिव नारायण दास ने 8-10 साधुओं के साथ मिलकर लगाया मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप।
[19/01, 12:53] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग*
*अयोध्या*
*सटोरियों पर पुलिस का लगातर शिकंजा कसता जा रहा है अब नही बचेंगे सटोरी अयोध्या पुलिस का लगातर सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके कारण थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम ने सट्टा खेलते समय 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 7 अदद सट्टा रजि,1 सट्टा डायरी, मोबाइल फोन 3 अदद, कैल्कुलेटर सहित कुल 3760 रुपये बरामद। कोतवाली निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के अनुसार संतोष गुप्ता इमामबाड़ा राठहवेली और गुलफाम मोती महल को भेजा गया जेल।अयोध्या जिले में अब कही भी नही चलेगा सट्टे का कारोबार। एसएसपी मुनीराज जी के सख्त है निर्देश*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।