अब्दुल जब्बार
अयोध्या19अप्रैल24*भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद
समय आने पर सबसे पहले होगा माता जलहाली के परिसर के सौंद्रीयकरण का कार्य ……अवधेश प्रसाद
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री/ विधायक फैजाबाद लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद व पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने रामनवमीं के उपलक्ष्य में ब्लॉक मवई के अंतर्गत ग्राम नेवरा में स्थित मां जलहाली के दरबार में चल रहे विशाल भंडारे में पहुंचकर माथा टेका व आशीर्वाद लिया।
मंदिर के पुजारी बाबा जगजीवन दास द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर, वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा है कि समय आने पर सबसे पहले माता जलहाली मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य होगा।इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने क्षेत्र में अमन, चैन, सुख, समृद्धि, की कामना की।
दर्शन व पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर से निकलने से पूर्व वहां पर मौजूद लोगों ने जलहाली मैय्या व इमली विरन के गगन भेदी नारे लगाए, नारों से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।
वहीं पूर्व मंत्री/ विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने भी भंडारे में पहुंचकर बाबा जगजीवन दास से लिया आशीर्वाद और उन्होंने कहा कि समय आने पर इस परिसर में जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा किया जाएगा।उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आया हूं।मेरा मन बहुत खुश हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री के साथ मां जलहाली मंदिर के पुजारी बाबा जगजीवन दास,पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, समाजसेवी दानिश हुसैन, इमली विरन के पुजारी राम सजीवन यादव,राम अचल यादव,सजीवन निषाद,भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक रूदौली अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय,लल्लू यादव,पूर्व प्रधान विजई यादव,शशांक शुक्ला, कारिया यादव, गुल मोहम्मद,बाबा एखलाक वारसी,राम प्रताप यादव आदि सहित हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25*व्यय प्रेक्षक का जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हरित क्लस भेंट कर स्वागत किया गया।
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के सम्बंध में
मथुरा 13 अक्टूबर 2025* मथुरा के राधा कुंड में घायल युवक की मौत