अयोध्या19अगस्त25*जबरन रास्ता निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक
सोहावल अयोध्या*तहसील सोहावल केविकासखंड मसौधा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौहनिया सलोनी निवासी रमाकांत पांडेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये प्रार्थनापत्र में गाँव के ही निवासी अमित पांडेय व उनके परिवारीजनों के ख़िलाफ़ जबरन उनके कब्जे वाली आबादी की ज़मीन पर कब्ज़ा करने व रास्ता निकालने का आरोप लगाया है। दिये गये प्रार्थनापत्र में उन्होंने बताया कि विपक्षीगण, प्रार्थी की पुरानी आबादी की ज़मीन जिस पर वह काफ़ी समय से काबिज है। उस पर जबरन रास्ता निकाल रहे थे। उन्होंने उक्त बात की शिकायत जब पुलिस विभाग से की तो पुलिस दोनों पक्षों को साजिश नथाने लेकर चली आई। तभी करीब 40 अज्ञात लोगों को मौके पर बुलाकर विपक्षी ने ज़मीन पाटकर उस पर रास्ते का निर्माण कर लिया। प्रार्थी ने प्रार्थनापत्र में बताया कि उक्त बात विडियों साक्ष्य के तौर पर उसके पास मौजूद है। साथ ही उक्त रास्ते के निर्माण के निर्माण के लिये किसी भी कार्यदायी संस्था से धन का आवंटन नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल उक्त रास्ते के निर्माण कार्य को बंद कराते हुये, अवैध रास्ते को ढहाने की माँग की है। इस बारे में एसडीएम सोहावल सविता राजपूतने बताया कि इस मार्ग का निर्माण ना तो विकासखंड के किसी योजना से बनाया जा रहा है ना ही ग्राम पंचायत के द्वारा, जमीन भी आबादी की है, इसलिए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।