July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19अक्टूबर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 161 प्रार्थना पत्र में 11 निस्तारित

अयोध्या19अक्टूबर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 161 प्रार्थना पत्र में 11 निस्तारित

अब्दुल जब्बार

अयोध्या19अक्टूबर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 161 प्रार्थना पत्र में 11 निस्तारित

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 161 प्रार्थना पत्र में मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिले से उच्च अधिकारी के न उपस्थित होने पर फरियादी मायूस दिखे। उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव की अध्यक्षता में फरियादियों की सुनवाई हुई।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 161 शिकायतों में मौके पर 11 का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में शाजिया बानो पत्नी अरमान अहमद निवासी सूफियाना पूर्वी कस्बा रुदौली ने शिकायती पत्र देकर कहा की नगर पालिका परिषद रुदौली के क्षेत्र विस्तार में ग्राम भोली आशिक शामिल किया गया है रुदौली मां कामाख्या धाम मार्ग पर हामिद अली पब्लिक स्कूल से ग्राम भौली तक एक भी विद्युत पोल न होने से उक्त स्थान अंधकार में डूबा रहता है इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में होने के बावजूद इस क्षेत्र के लोग विद्युतीकरण से वंचित है इसलिए हामिद अली पब्लिक स्कूल से ग्राम भौली तक विद्युत पोल लगवाया जाना जनहित में आवश्यक है।ताकि इस क्षेत्र के लोग विद्युत कनेक्शन लेकर विद्युत का उपयोग व उपयोग कर सकें तथा राहगीरों को अंधकार से निजात मिल सके। उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव ने अवर अभियंता विधुत को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।इसके अलावा राजस्व, पुलिस, पैमाईश, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि से सम्बंधित शिकायतें दर्ज की गई। सबसे अधिक मामले राशन कार्ड से संबंधित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, क्षेत्राधिकार आशीष निगम, तहसीलदार राजेश वर्मा,कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष मवई व थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.