[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: #प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी का मामला, सीजीएम कोर्ट में सुनवाई पूरी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों आरोपियों आनन्द गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति नहीं दी।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बड़ी खबर….
गोसाईगंज विधानसभा से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को 5 साल की सजा, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा ।भाजपा विधायक के साथ दो अन्य लोगों को भी कोर्ट ने सुनाई पांच 5 साल की सजा। साकेत महाविद्यालय में फर्जी अंक पत्र बनवाने के मामले में हुई सजा।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट
अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता – अखिलेश
गरीब जनता की गाड़ी का डीजल-पेट्रोल महंगा-अखिलेश
BJP पैसों वालों की पार्टी थी, है और रहेगी-अखिलेश।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
शाहजहांपुर में वकील की हत्या मामले में एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार किया-एडीजी एलओ
आईजी रेंज बरेली मौके पर मौजूद-एडीजी एलओ
आरोपी वकील ने अपराध स्वीकार किया-एडीजी एलओ
पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या की गई-एडीजी एलओ
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज कई विधेयक पेश हुए ।
उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किराएदार विनियमन विधेयक 2021 ।
यूपी धूम्रपान निषेध सिनेमाघर विधेयक 2021 ।
यूपी लोकतंत्र सेनानी सम्मान संशोधन विधेयक 2021 ।
उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक 2021 द्वितीय ।
उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक 2021 तृतीय ।
यूपी विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2021 ।
यूपी चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2021 ।
यूपी निजी विश्वविद्यालय द्वितीय संशोधन विधेयक 2021 ।
यूपी राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक 2021 ।
यूपी मलिन बस्ती क्षेत्र सुधार में संशोधन विधेयक 2021 ।
यूपी जल संभरण तथा सीवर व्यवस्था संशोधन विधेयक 2021 सदन में पेश ।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग्।
अयोध्या।
मोबाइल फोन चोरी कर बेचने वाले अभियुक्त गण चोरी के 04 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार, थाना रौनाही क्षेत्र के अन्तर्गत सोहावल तहसील के पास सुचितागंज की तरफ जाने वाली सड़क पर से अभियुक्त गण 1.साजिद अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम मवई थाना मवई, जनपद अयोध्या 2. सूरज कुमार गौतम पुत्र स्व0 भाई लाल निवासी ग्राम मवई थाना मवई अयोध्या के कब्जे से 02-02 अदद चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुआ, अभियुक्त गण उपरोक्त को समय 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त गण उपरोक्त को वास्ते रिमान्ड मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *आंधी में गई दो किसानों की जान*
हरदोई।
गोपामऊ में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम थमरवा में खेत में फसल बचा रहे दो किसानों पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। जिसमें दबकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग अपडेट
अयोध्या।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद Shri Ram Janm Bhumi Tirth Kshetra trust के महासचिव चंपत राय का बड़ा बयान राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई इच्छा।
राम नवमी के दिन भगवान राम के जन्म के समय भगवान राम के मुखार बिंद पर पड़ें सूर्य की किरणें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को शोध करने के लिये कहा
रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का गर्भ गृह इस तरह निर्मित किया जाएगा, जिससे सूर्य देव की रश्मियां रामलला तक आसानी से पहुंच सकें। साथ ही साथ रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे रामलला के मुखारविंद पर पड़ें, इसको ध्यान में रख कर मंदिर निर्माण की रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए सूर्य की खगोलीय स्थितियों पर अध्ययन भी शुरू हो गया है। इस शोध के नतीजे के आधार पर मंदिर निर्मित किया जाएगा। इसके लिए ओडिशा के कोणार्क मंदिर जैसी विशिष्ट तकनीक को अपनाने पर भी मंथन किया जा रहा है।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
*बार एसोसिएशन की सदस्यता से एक वरिष्ठ अधिवक्ता निष्कासित एवं एक अधिवक्ता निलंबित।*
मिल्कीपुर।
अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष शिवराज त्रिपाठी ने सोमवार को पत्र जारी करते हुए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को अधिवक्ता संघ की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है तथा एक दूसरे अधिवक्ता को ₹2000 जुर्माने के साथ संघ की सदस्यता से निलंबित किया है। अधिवक्ता संघ द्वारा इस बड़ी कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवराज त्रिपाठी ने जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया है कि अधिवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा संघ को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाने और संघ के विपरीत व्यवहार आचरण करने के कारण उन्हें 1 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया एवं 6 अक्टूबर को अनुस्मारक न लिए जाने पर 11 अक्टूबर को एसोसिएशन की बैठक मे संघ की सदस्यता से निष्कासित किए जाने का निर्णय लिया गया। तथा एक दूसरे अधिवक्ता पवन कुमार शुक्ला को नोटिस एवं अनुस्मारक पर दिए गए उत्तर से संतुष्ट ना होने और संघ विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उनके ऊपर ₹2000 का अर्थदंड करते हुए संघ की सदस्यता से निलंबित किया गया है।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: घोषित हुई समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा की जिला कमेटी
अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी पर समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा की आज बैठक आयोजित की गई। सभा में जिला कमेटी का गठन किया गया। मुन्ना पांडे, आलोक मिश्रा, दिनेश उपाध्याय, अवधेश कुमार पांडे, श्री चंद तिवारी जिला उपाध्यक्ष इंद्रभान पांडे, रजनीश मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, अंजनी कुमार पांडे, विनोद कुमार पांडे सचिव कोषाध्यक्ष विवेक दुबे तथा प्रवक्ता मनीष के नाम पर कमेटी ने अपनी सहमति जताई।
अध्यक्षता प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे उर्फ डिंपल संचालन मुकेश पांडे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व प्रबुद्ध सभा प्रदेश सचिव अमरेंद्र पांडेय थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप थे।
मनोनयन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा प्रबुद्ध समाज अबकी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है। भाजपा ने नौजवानों किसानों को ठगने का कार्य किया है जिसका बदला आगामी 2022 में सपा की सरकार बनाकर और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर प्रबुद्ध समाज के नौजवान तथा किसान बदला लेंगे।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
गोरखपुर में हुई कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में SIT जल्द क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी
SIT ने मुकदमे से जुड़े 22 गवाहों को शहर ना छोड़ने के दिए निर्देश
सूत्रों के मुताबिक SIT ने होटल कर्मी, हॉस्पिटल कर्मी, थाने के सिपाही को इस मामले में गवाह बनाया है।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*अयोध्या*
*शनिवार की बीती रात अज्ञात लोगों के साथ हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत*
बीकापुर कोतवाली के पुलिस पुलिस चौकी मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोहन पूरे खेतपलिया का निवासी है मृतक युवक बिक्रम यादव।
प्राप्तजानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों को लेकर शनिवार की रात हुई मारपीट ।
थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।किन्तु अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
[19/10, 9:31 AM] Abdul jabbar Ayodhya: पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की
राहत कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने तथा प्रभावितों को
तत्परतापूर्वक मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश
अतिवृष्टि और खराब मौसम के चलते जनहानि, पशुहानि के साथ-साथ क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करते हुए पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध करायी जाए
अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को फसलों की हानि का
आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश
धान क्रय केन्द्रों को खुले रखने के निर्देश
किसानों से धान की खरीद की जाए, इस कार्य
में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए: मुख्यमंत्री
लखनऊ: 18 अक्टूबर, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां एक बैठक में प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राहत कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने तथा प्रभावितों को तत्परतापूर्वक मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अतिवृष्टि और खराब मौसम के चलते जनहानि, पशुहानि के साथ-साथ क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करते हुए पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को फसलों की हानि का आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को शीघ्र राहत पहुंचायी जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने धान क्रय केन्द्रों को खुले रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से धान की खरीद की जाए। इस कार्य में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि धान क्रय में नमी की समस्या आए तो धान को सुखाने की व्यवस्था केन्द्र पर ही की जाए। केन्द्र पर पंखे इत्यादि की व्यवस्था कर धान को सुखाया जाए।
———
[19/10, 11:22 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर नतीजों का हुआ ऐलान ।
नितिन अग्रवाल विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए ।
368 मत डाले गए ।
वैध मत – 364,4 अवैध
नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 ।
नितिन को 304
[19/10, 11:22 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *गोसाईगंज के भाजपा विधायक , छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पांच- पांच वर्ष की कैद और 57 हजार जुर्माना*
*29 साल पहले साकेत महाविद्यालय में अनुत्तीर्ण अंक पत्रों में हेराफेरी करके अगली कक्षा में प्रवेश लेने का है मामला*
*अयोध्या के एमपी/ एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला*
अयोध्या । 29 साल पहले रामजन्म भूमि थाना क्षेत्र स्थिति साकेत महाविद्यालय अयोध्या में अंक पत्र व बैक पेपर में कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी व हेरा फेरी करने के बहुचर्चित मामले में गोसाईगंज के भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता फूलचंद यादव तथा चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा निधान तिवारी पर सोमवार को अपराध साबित होने पर अयोध्या के एमपी/ एमएलए कोर्ट से दोष सिद्ध किया गया । विशेष न्यायाधीश ( एमपी / एमएलए कोर्ट ) पूजा सिंह ने भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू सहित तीनो आरोपितों को पांच – पाँच वर्ष की सजा से दंडित किया । साथ ही प्रत्येक आरोपित पर 19 हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। फैसले के बाद तीनों आरोपितों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
मामला अयोध्या जनपद के थाना राम जन्मभूमि का वर्ष 1992 का है ।
[19/10, 11:22 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
विसुही नदी में मिला नवजात शिशु का शव।नवजात शिशु के पैदा होने के बाद नदी में शव को फेंके जाने की आशंका। पुलिस मौके पर। हैदरगंज थाना क्षेत्र के पलटू वीर पुल के पास विसुही नदी में उतराता मिला नवजात शिशु का शव।पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम।
[19/10, 3:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*रेल रोको आंदोलन के एक दिन पूर्व ही प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे हुए हाउस अरेस्ट*
*उपजिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वाहन पर 1 दिन पूर्व से ही प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे को स्थानीय प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया।नजरबंद किये गए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे के घर पर प्रशासन के आला अफसर पहुंचकर ज्ञापन लेकर कार्यकर्ताओं के आक्रोश को शांत कराया।
क्षेत्र के किसान अपने नेता को घर में नजरबंद होने की खबर सुनकर उनके ही घर पर रात से ही पहुंचना शुरू कर दिए थे।किसानों के आक्रोश को देखते हुए श्री दुबे के घर पर भारी फोर्स और लगा दी गई थी।सोमवार की सुबह कुछ किसान कार्यकर्ता पटरंगा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ही थे कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें श्री दुबे के आवास पर लाकर छोड़ दिया गया।इस दौरान उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्रिल यादव व थानाध्यक्ष पटरंगा भी अन्य फोर्स के साथ उनके आवास पर पहुंचे जहां उन्हें किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि जब जब किसानों से सरकार घबराती है तब तब जवानों को हम किसानों के बीच लाकर खड़ा कर देती है।हर आंदोलन की तरह रोज रोज नजर बंद करके यहां हमको कब तक रोककर रखेगी हम संघर्ष करके आगे जाएंगे और रेल रोको कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।इस दौरान तीनों काले कानून की वापसी,एमएसपी पर गारंटी,खीरी जिले में हुई घटना के हत्यारे मंत्री की बर्खास्तगी सहित राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रुदौली को सौंपा गया।इस दौरान लक्ष्मीकांत तिवारी,देव शरण,कमल तिवारी,मोहम्मद राशिद खान,महादेव यादव,गुड्डू,साहनी,मालती देवी,ललित वर्मा,त्रिभुवन,अरविंद,शिव मोहन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके आवास पर पूरे दिन लगा रहा।
[19/10, 3:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*जिलाधिकारी ने जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए दिए गए शिकायती पत्र पर नही लिया संज्ञान*
*नाराज़ ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा*
भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर होते हुए दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली खस्ताहाल जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने को लेकर एक माह पहले भेलसर गांव निवासी सादअख्तर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की थी।जिसपर सम्बंधित विभाग पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता ने शिकायतकर्ता को जर्जर सड़क दुरुस्त कराने के सम्बन्ध में लिखित पत्र भेजकर अवगत कराया था कि जर्जर सड़क जल्द दुरुस्त कर दी जाएगी।लेकिन सम्बंधित विभाग द्दारा अभी तक इस जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को इस जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम रुदौली को सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क रुदौली तहसील व रुदौली विकास खण्ड से चंद कदम की दूरी पर ग्राम पंचायत भेलसर के पास से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर गांव होते हुए रहीमगंज,नकछेदपुर,धौरहरा,हलीमंगर,नईसरांय,देवकली का पुरवा ममरेजनगर,जैथरी,महंगू का पुरवा सहित तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है।इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को खस्ताहाल सड़क पर चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भेलसर गांव निवासी महताब आलम ने बताया कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क से बालू माफियाओं द्दारा ट्रकों व डंफरों में बालू लादकर इसी सड़क से होकर निकलने से यह सड़क जर्जर हो गई जिसकी मरम्मत कराए जाने की जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई जिस पर विद्यालय आने जाने वाले बच्चों व राहगीरों चुटहिल भी हो चुके हैं।साद अख्तर ने बताया की बालू लादकर बड़े बड़े ट्रक व डम्फरों के आवागमन से इस सड़क की अति दयनीय व जर्जर हालत हो गई है जिस पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। गांव निवासी मोहम्मद जफर ने बताया कि खनन माफियाओं द्दारा गांव से कुछ दूरी पर ही एक खेत मे बालू डंप कर रखा है जो इसी रास्ते बालू लादकर ले जाते हैं जिससे यह सड़क अति जर्जर हो गई है जिसपर चलना खतरे से खाली नहीं।जफर ने बताया कि जिलाधिकारी को इस सम्बंध में शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन इस जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई और न ही बालू माफियाओं को इस सड़क पर रोका गया।जिससे नाराज ग्रामीण महताब आलम,सादअख्तर,अजीजुल हसन,सुफियान,फैजानशेख,मोहम्मद सैफ,शाकिब,वजहुल,अबरार अहमद,राम सुरेश,अंकित कुमार,मोहम्मद वसीम,श्रीचंद गुप्ता,हबीब अहमद,रामराज,जाबिर,मुफीद,मोबिन,उजैर अहमद,इरशाद,तौसीफ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम रूदौली स्वपलिन यादव को सौंपा।एसडीएम स्वप्नील यादव ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है जल्द कार्यवाही की जायेगी।
[19/10, 3:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में तीन महिलाओं का चालान*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रेछ में मकान की कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में तीन महिलाओं को शांति भंग की आशंका में चालान किया गया।
चौकी इंचार्ज बाबा बाजार मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम रेछ में पुष्पा देवी का पुराना मकान बना हुआ है।पुष्पा देवी मकान में दरवाजा लगवा रही थी तो दो महिलाऐं दरवाजा लगाने पर आपत्ति जताने लगी।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।सूचना पाकर महिला सिपाही को लेकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने एक पक्ष की पुष्पा देवी तथा दूसरे पक्ष की सिवनी तथा धनराजी को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि तीनों महिलाओं को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।
[19/10, 3:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*जिला पंचायत सदस्य के भतीजे का विद्युत स्पर्शघात से आकस्मिक निधन*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली प्रथम से जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव के भतीजे संग्राम यादव का विद्युत करेंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया।
कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम पूरे महंगू निवासी संग्राम यादव 15 वर्ष पुत्र अभिमन्यु यादव की स्नान करने के दरमियान नल के बगल लगे विद्युत पोल में उतरे विधुत करेंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।आनन फानन में परिजन युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवा सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चंद्र यादव ने CHC रुदौली पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य के भतीजे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
[19/10, 6:38 PM] Abdul jabbar Ayodhya: 450000 क्यूसेक पानी नैपाल से छोड़ा जा रहा है ।एस डी एम रूदौली सोहावल सदर अपने अपने लेखपालो को राजस्व निरीक्षकों को बाढ प्रभावित गांवों में भ्रमण के लिए निर्देशित कर दे । ए डी एम एफ / आर अयोध्या
[19/10, 6:38 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *मंजीत यादव हत्याकांड प्रकरण में भड़की यदुवंशी महासभा*
?️?️?️
अयोध्या – मंजीत यादव हत्याकांड, हत्याकांड को लेकर भड़का अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा, किया प्रदर्शन, एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन, यदुवंशी महासभा ने जिला प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम,परिवार को नहीं मिला न्याय तो प्रदेश भर के यादव पहुंचेंगे अयोध्या,करेंगे धरना प्रदर्शन,यदुवंशी महासभा की मांग,सभी आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी।दिलाई जाए कड़ी से कड़ी सजा,परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग, घायल दोनों बच्चियों का हो मुफ्त इलाज,10-10 लाख रुपए मिले मुआवजा,कोतवाली नगर के देवकाली क्षेत्र में हुई थी मंजीत यादव की हत्या,5 आरोपी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार।
[19/10, 6:38 PM] Abdul jabbar Ayodhya: थानों में लावारिस पड़े वाहनों की जल्द नीलामी
लखनऊ
लखनऊ। प्रदेश के थानों को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लावारिस पड़े वाहनों की जल्द नीलामी कराई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग में निष्प्रयोज्य घोषित हो चुके वाहनों की भी जल्द नीलामी होगी ताकि उनके स्थान पर पुलिस विभाग को नए वाहन प्राप्त हो सकें।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को लोक भवन स्थित कमांड सेंटर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि शासन द्वारा पुलिस विभाग के वाहनों के संबंध में वर्तमान में प्रचलित नीलामी व्यवस्था को समाप्त कर परिवहन विभाग की भांति एमएसटीसी से किए गए अनुबंध के आधार पर नीलामी के निर्देश दिए गए हैं।
[19/10, 6:38 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *रोडवेज एंप्लाइज यूनियन नेता विमलेश अवस्थी का निधन*
अयोध्या।
कैंसर से पीड़ित थे विमलेश अवस्थी। सुबह मेदांता ले जाते वक्त रास्ते में ली अंतिम सांस।
[19/10, 6:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: वाराणसी – शाइन सिटी में करोड़ों के घोटाले का मामला, वांछित मीरा श्रीवास्तव की धनबाद से गिरफ्तारी, कंपनी डायरेक्टर की पत्नी है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी के स्कूल टीचर रही है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
[19/10, 6:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
जयशंकर पांडे सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकरिणी के 72 सदस्यीय संगठन का ऐलान किया ।
नरेश उत्तम पटेल सपा के प्रदेश अध्यक्ष फिर से घोषित ।
राजकुमार मिश्रा को यूपी समाजवादी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया ।
डॉ फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पांडे,जगपाल दास गुर्जर यूपी सपा का उपाध्यक्ष बनाया गया ।
राजनारायण बिंद को यूपी समाजवादी पार्टी का प्रमुख महासचिव बनाया गया ।
श्याम लाल पाल और तिलक चंद अहिरवार यूपी सपा के महासचिव घोषित ।
राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव और 40 सदस्य भी नामित किए गए ।
समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की लिस्ट में सभी जातियों को शामिल किया गया ।
[19/10, 6:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग।।प्रतापगढ़।।
पुलिस की गोली लगने से आरोपी एटीएम चोर तौफीक की मौत का मामला,
परिजनों ने अन्तिमसंस्कार करने से किया इन्कार,
परिजनों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की माँग,
आर्थिक सहायता,सरकारी नौकरी की भी डिमांड,
स्वाट टीम की दबिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी तौफीक की हुई थी मौत,
आरोपी एटीएम चोर की फायरिंग से भी दो सिपाही गोली लगने से हुए थे घायल,
मृतक की पत्नी ने पुलिस टीम पर लगाये थे गंभीर आरोप,
लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव का मामला,
[19/10, 6:39 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *बिग ब्रेकिंग, अलर्ट*
*शारदा डैम से छोड़ा गया करीब 461788 लाख क्यूसेक पानी*
*दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते उफान पर आईं नदियां*
*दोपहर तीन बजे तक पानी के क्षेत्र में आने की सम्भावना*
*नदियों के पास स्थित गांवों के ग्रामीणों से ऊंचे स्थानों पर पहुंचने की प्रशासन ने की अपील*
*प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारों पर ना जाने की, कि अपील*
*चीनी मिल रोड पर बाढ़ के पानी के आने की संभावना*
*बनबसा डैम से मिली रिपोर्ट के बाद अधिकारी अलर्ट, नदियों के पास रह रहे ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील*
=================
*??घबराएं नहीं, सावधान रहें, सुरक्षित रहें और प्रशासन का सहयोग करें*
==================
[19/10, 6:57 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू। सर्किट हाउस में शुरू हुई निर्माण समिति की बैठक। मंदिर निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सदस्य अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन मिश्र के साथ राम मंदिर निर्माण में लगे कार्यदाई संस्था टाटा व एलएनटी के अधिकारी भी मौजूद। नृपेंद्र मिश्र कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।